Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFaridabad Residents Block Road Over Power Outages in Hanuman Nagar

बिजली-पानी से परेशान लोगों ने रोड जाम किया

फरीदाबाद के हनुमान नगर में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने खेड़ी कलां रोड पर जाम लगाया। पिछले 10 दिनों से बिजली की समस्या और निगम की अनदेखी के कारण लोग नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने बिजली निगम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 13 Aug 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। हनुमान नगर में बिजली की समस्या से परेशान होकर लोगों ने खेड़ी कलां रोड पर जाम लगा दिया। यहां लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगा रहे लोगों का कहना था कि उनके यहां पिछले 10 दिन से बिजली कटौती हो रही है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारी यहां के लोगों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हनुमान नगर की गली नंबर-सात में पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या चल रही है। यहां का ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो चुका है। ट्रांसफार्मर की केबल भी जल गई है। लोगों का आरोप है कि फोन करते हैं तो बिजली निगम अधिकारी मदद नहीं करते हैं। इससे गुस्सा होकर लोगों ने मंगलवार दोपहर को खेड़ी कलां रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर खेड़ी पुल थाना से पुलिस टीम पहुंच गई। लोगों का कहना था कि बिजली गुल होने से पानी की समस्या हो रही है। खेड़ी कलां रोड पर एक दिशा में जाम लगने पर ट्रैफिक संचालन पर फर्क नहीं पड़ा। पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ को उनकी समस्या से अवगत करवा दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों के समझाने पर लोगों ने जाम खोल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें