अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाला फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा
गुरुग्राम। सीएम फ्लाइंग गुरुग्राम ने मंगलवार रात पालम विहार में चल रहे फर्जी कॉल...
गुरुग्राम। सीएम फ्लाइंग गुरुग्राम ने मंगलवार रात पालम विहार में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। कॉल सेंटर के कर्मचारी अमेरिकी नागरिकों को सोशल सिक्योरिटी सर्विस नंबर बंद करने के नाम पर वॉयस मेल भेजकर ठगी कर रहे थे। टीम ने मौके से संचालक के अलावा उसके छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक लैपटाप, एक हार्ड डिस्क, एक लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद किए। सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर मंगलवार देर रात को साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि मंगलवार रात को सूचना मिली कि पालम विहार के अंसल कॉरपोरेट प्लाजा के टावर-ए की प्रथम मंजिल पर मेडिसिन ग्लोबल इंफोटेक लिमिटेड नाम से फर्जी काल सेंटर चल रहा है। कॉल सेंटर में तीन युवती और छह युवक अमेरिका के लोगों को सोशल सिक्योरिटी सर्विस नंबर बंद करने का भय दिखा कर वॉयस मेल भेजते थे। उसके बाद आरोपी सौ से 500 डॉलर तक पे-पल, आईट्यून और गिफ्ट कार्ड से वसूलते थे।
चार महीने पहले बनाई थी कंपनी
आरोपी यह कॉल सेंटर जनवरी 2021 से चला रहे थे। सीएम फ्लाइंग ने मूल रूप से मध्य प्रदेश निवासी 32 वर्षीय अक्षय दलाल, दिल्ली के महरौली में रहने वाले 27 वर्षीय नगंगीनलिये हंगल, मुनिरिका निवासी 28 वर्षीय सिमिनलाल टूथनग, 26 वर्षीय इम्नलोंग व 30 वर्षीय मंगचा, किशनगढ़ में रहने वाले 26 वर्षीय स्कूयुरवासी और 24 वर्षीय विकटो अचूम को गिरफ्तार किया। अक्षय दलाल को छोड़कर सभी नार्थ ईस्ट के मूल निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ महीने पहले मेडिसिन ग्लोब इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई थी। काल सेंटर संचालन के लिए अंसल कारपोरेट प्लाजा में 65,000 रुपये प्रति माह किराये पर जगह ली थी।
ज्यादा रुपये कमाने के लिए शुरू किया कॉल सेंटर
कॉल सेंटर का संचालक अक्षय दलाल है। सभी आरोपी दो साल पहले गुरुग्राम में ही अलग-अलग काल सेंटरों में काम करते थे। उसी दौरान उन्हें फर्जी काल सेंटर खोलकर अधिक से ज्यादा पैसा कमाने का ख्याल आया। अभी तक लगभग 500 से ज्यादा को ठगी का शिकार बना चुके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।