Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsExpansion of Sohna Water Treatment Plant to Enhance Drinking Water Supply

घामडौज के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 32 एमएलडी की जाएगी

जनस्वास्थ्य विभाग घामडौज स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 27 से 32 एमएलडी बढ़ाने की योजना बना रहा है। सभी 13 गांवों और कॉलोनियों को नहरी पेयजल सुविधा जोड़ने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी। वर्तमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 25 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

सोहना, संवाददाता। जनस्वास्थ्य विभाग घामडौज स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाएगा। ट्रीटमेंट प्लांट को 27 से 32 एमएलडी का किया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद के सभी गांव और कॉलोनियों को भी नहरी पेयजल सुविधा देने की योजना बनाई है। आने वाले करीब एक साल में नगर परिषद के सभी 13 गांव को नहीं पेयजल आपूर्ति से जोड़ दिया जाएगा। इसके साथ शहरी क्षेत्र की सभी वैध और कॉलोनियों को भी नहरी पेयजल आपूर्ति दी जाएगी। जिसके लिए विभाग ने घामडौज में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विस्तार करना भी योजना में शामिल किया है। ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की सुविधा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए। इसके लिए विभाग 93 हजार किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाएगा।

दो गांव में है नहरी पानी की सुविधा

वर्तमान समय में नगर परिषद के दो ही मात्र गांव को नहरी पानी की सुविधा मिल रही है। जिसमें जखोपुर और रायपुर नगर परिषद के गांव को नहरी पानी मिल रहा है। परिषद के शेष 11 गांव को जोड़ा जाएगा। जिनमें धुनेला, बेरका, मौहम्मदपुर गूर्जर, गुंडवास, सोहना ढाणी, सिरसका, लोहटकी, खाईका, बालूदा, लाखूवास, सांप की नंगली में नहरी पानी पेयजल सुविधा के लिए बिछाई जाएगी लाइनें।

27 से 32 एमएलडी बढ़ेगी क्षमता

घामडौज स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता वर्तमान में 27 एमएलडी है। जिसे 32 एमएलडी किया जाएगा। ताकि नगर परिषद 11 गांव और शहरी क्षेत्र की बची हुई कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों नहरी पानी की सुविधा मिल सके। शहर के बांध कॉलोनी और गुर्जरघाटी में वाटर टैंक का निर्माण किया जा रहा है। जिससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी पेयजल की आपूर्ति आसानी से पहुंच पाएगी।

सब कार्य हाल में विभाग द्वारा बनाई गई 102 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना में शामिल किया है। उक्त प्रस्ताव को उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया है। जल्द ही मंजूरी मिलने के साथ ही कार्य को शुरु कर दिया जाएगा।

-ओमप्रकाश सिंह, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें