Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवExciting Matches in CBSE Cluster XV Under-17 Football Tournament in Gurugram

फुटबॉल में जींद डीपीएस ने हेरिटेज टीम को 3-0 से हराया

गुरुग्राम के केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में चल रहे सीबीएससी क्लस्टर एक्सवी फुटबॉल अंडर-17 टूर्नामेंट में डीपीएस जींद ने हेरिटेज टीम को 3-0 से हराया। इस प्रतियोगिता में 44 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 17 Sep 2024 05:42 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में चले रहे सीबीएससी क्लस्टर एक्सवी फुटबॉल अंडर-17 टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने मैदान पर गोल करने को लेकर विपक्षी खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे थे। जिसमें जींद डीपीएस टीम ने पूरे मैच पर दबदबा बनाए रखा। उसने हेरिटेज टीम के खिलाड़ियों को पूरे मुकाबले में एक भी गोल करने नहीं दिया। डीपीएस टीम ने हेरिटेज को 3-0 से हराकर मैच जीत लिया। सीबीएससी क्लस्टर एक्सवी फुटबॉल अंडर-17 टूर्नामेंट में मंगलवार को चार टीमों के बीच मैच हुए। इसमें आरबीएसएमपब्लिक स्कूल और जींद डीपीएस गोसाईं खेड़ा टीम, गुरुग्राम के हेरिटेज एक्सपीरियंसियल लर्निंग स्कूल टीम और वेदास इंटरनेशनल स्कूल टीम के बीच मैच हुए। इसमें चारों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने को मैदान पर पसीना बहाया। इसमें डीपीएस गोसाईं खेड़ा टीम को स्वर्ण पदक और बाकी टीमों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसमें कांस्य पदक भोंडसी आरबीएसएम पब्लिक स्कूल टीम और वेदास इंटरनेशनल स्कूल टीम को मिला। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस स्पर्धा में कड़ी टक्कर देखने को मिली। प्रदेश भर के विभिन्न जिले के स्कूलों से 44 पुरुष टीमें भाग ले रही हैं।

21 सितंबर तक चलेगी यह प्रतियोगिता:

यह प्रतियोगिता 21 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। अंडर-17 के बाद अंडर-19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता होनी बाकी है। स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कमराह ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने छात्रों को न सिर्फ अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व के गुण भी सिखाए। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके पहले फुटबॉल अंडर-14 टूर्नामेंट आयोजित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें