Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsEstablished the first Earth model in the Park Society

पार्क सोसाइटी में पहला अर्थ मॉडल स्थापित किया

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। शहर को पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने अलग-अलग तरीकों से प्रयास कर रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 22 Feb 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। शहर को पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने अलग-अलग तरीकों से प्रयास कर रहा है। अब निगम ने एक और अनूठी पहल की है। इसके तहत पार्क सोसाइटी में पहला अर्थ मॉडल स्थापित किया गया है। शहर के मुख्य स्थानों पर अर्थ मॉडल प्लास्टिक सीट में रैप करके लगाए जाएंगे। विभिन्न संस्थानों, सोसाइटियों से भी इसी तरह के मॉडल लगाकर पॉलिथीन मुक्त का अभियान चलाने के लिए अनुरोध किया है। जब इन संस्थानों और सोसायटियों को सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त बना दिया जाएगा, तो एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए धरती के इस मॉडल को पॉलिथीन की सीट से मुक्त करवाकर एक उत्सव मनाया जाएगा।

पॉयोनियर पार्क सोसाइटी में पहला अर्थ मॉडल स्थापित किया गया है। जिसे सोसाइटी के लोगों ने भावना चौहान के नेतृत्व में किया गया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण बन्द करने के प्रति जागरूक करना है। सोसाइटी परिसर में पॉलिथीन में रैप कर रखे गए पृथ्वी के मॉडल के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि अगर इसी प्रकार बेतहाशा पॉलिथीन का उपयोग करते रहे, तो वह दिन दूर नहीं, जब धरती मां पॉलिथीन से ढक जाएगी। हमारे लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। सोसाइटी परिसर में रखा यह पृथ्वी का मॉडल नागरिकों को यह याद दिलाता रहेगा। उन्हें पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करेगा।

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार के अनुसार पॉयोनियर पार्क सोसाइटी ने यह चुनौती स्वीकार की है। आगे अन्य सोसाइटियों में भी इस अनूठी पहल की शुरूआत की जा रही है। इसका उद्देश्य लोगों की सहभागिता से गुरुग्राम को पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ एवं बेहतरीन शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन में रैप किया हुआ पृथ्वी का यह मॉडल नागरिकों के लिए यह चुनौती है कि हम अपने व अपने बच्चों के लिए कैसा वातावरण चाहते हैं। एक्सेस बैंक ने भी अपनी सभी ब्रांचों में अर्थ मॉडल की इस अनूठी पहल को स्थापित करने की सहमति जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें