सक्षम ब्लॉक के लिए पटौदी में 22 को परीक्षा
सक्षम ब्लॉक के लिए सितंबर में हुई में परीक्षा में नकल कराने के कारण पटौदी ब्लॉक का परिणाम रोक दिया गया था और उसको रेड जोन में डाल दिया गया था। पटौदी ब्लॉक को दोबारा से सक्षम बनाने के लिए शिक्षा...
सक्षम ब्लॉक के लिए सितंबर में हुई में परीक्षा में नकल के कारण रेड जोन में डाले गए पटौदी ब्लॉक को जल्द ही एक और मौका मिलेगा। इसके लिए 22 नवंबर को यहां सक्षम ब्लॉक बनाए जाने के लिए परीक्षा होगी।
इसको लेकर शिक्षा अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अफसरों को कहना है कि पटौदी ब्लॉक में सक्षम योजना के तहत 22 नवंबर को परीक्षा होगी। उम्मीद है कि इस बार थर्ड पार्टीँ एजेंसी और सख्ती बरतेगी। गौतरलब है कि गुरुग्राम जिले के दो ब्लॉक सक्षम घोषित हो चुके हैं, जबकि पटौदी में नकल का मामला सामने आने और सोहना ब्लॉक के विद्यार्थियों के निर्धारित अर्हता न पूरी करने से जिला सक्षम नहीं घोषित हो पाया था। इसके लिए अब फिर से कवायद शुरू हो गई है।
बच्चे कर रहे हैं तैयारी
-खंड शिक्षा अधिकारी कल्पना रंगा ने बताया कि ब्लॉक का पेपर दोबारा करवाया जा रहा है। इसके लिए शिक्षक बच्चों की तैयारियां करा रहे हैं। वे रोजाना स्कूलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रही हैं। बताया कि सक्षम ब्लॉक योजना के तहत तीसरी, पांचवीं और सांतवीं कक्षा के बच्चों की परीक्षा होगी। इसमें हिंदी और गणित का प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा में भाग लेने वाले 85 प्रतिशत बच्चों को दोनों विषयों में 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे। यह परीक्षा थर्ड पार्टी एजेंसी कराएगी।
14 सितंबर की परीक्षा में पास नहीं हुए
सक्षम ब्लॉक को लेकर पटौदी और सोहना ब्लॉक में 14 सितंबर को परीक्षा हुई थी। इसमें दोनों ही ब्लॉक सक्षम नहीं बन पाए थे। सोहना ब्लॉक के स्कूलों के विद्यार्थी निर्धारित अंक नहीं पा पाए थे, जबकि पटौदी में नकल का मामला सामने आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।