डीटीपी ने साढ़राणा में 17 अवैध निर्माण तोड़े
जिला नगर योजनाकार ने मंगलवार को फर्रुखनगर के साढ़राणा में अवैध निर्माण के खिलाफ...
जिला नगर योजनाकार ने मंगलवार को फर्रुखनगर के साढ़राणा में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। यहां पर 5 एकड़ विकसित हो रही कॉलोनी के 17 अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध किया। दस्ते के अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि सरकार अवैध कॉलोनी को सुविधाएं देने के लिए पोर्टल पर जानकारी मांगी है। सही जानकारी देने पर सुविधाएं दी जाएंगी।
डीटीपी आरएस बाट, एटीपी आशीष शर्मा और जेई बसंत, 30 पुलिस बल तथा 3जेसीबी के साथ साढ़राणा गांव पहुंचे। यहां पर लगभग 5 एकड़ पर एक विकसित की जा रही थी। जेसीबी से निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। सड़क नेटवर्क और डीपीसी को भी तोड़ दिया गया। इसके अलावा डीटीपी दस्ते ने एक निर्माणाधीन संरचना को ध्वस्त कर दिया। दूसरी कॉलोनी में 6 निर्माणाधीन संरचनाओं और 10 डीपीसी को ध्वस्त कर किया। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग विरोध करने लगे। डीटीपीई ने स्थानीय लोगों को यूटीसी पोर्टल के बारे में जागरूक करने के लिए डीटीसीपी द्वारा चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से निर्माण करना गैर कानूनी है। इसके बारे में विभाग से जानकारी ले सकते हो। उन्होंने कहा कि यहां पर अवैध कॉलोनी काटने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। गौरतलब है कि जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने सोमवार को मानेसर के भांगरौला में अवैध कॉलोनी में 15 अवैध निर्माण पर कार्रवाई की थी। इस दौरान 3 निर्माणाधीन घर, 2 गोदाम, 10 डीपीसी और दीवारों को ध्वस्त कर दिया था। 10 एकड़ में दो कॉलोनियां काटी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।