Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवDronacharya College Triumphs in Gurugram University Inter-College Kho-Kho and Cricket Tournaments

खो-खो प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य कॉलेज ने मेवात की टीम को हराया

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में द्रोणाचार्य कॉलेज की टीम ने खो-खो में मेवात को 9-2 से हराया। ममता ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, क्रिकेट में द्रोणाचार्य टीम ने जीसी नगीना को 32 रनों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 25 Oct 2024 04:56 PM
share Share

गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी इंटरकॉलेज टूर्नामेंट के खो-खो में द्रोणाचार्य कॉलेज टीम ने मेवात को हराया। नूंह के मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में इंटर कॉलेज खो-खो और क्रिकेट टूर्नामेंट में चल रही है। खो-खो मैच में मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज और गुरुग्राम के द्रोणाचार्य कॉलेज टीम के बीच खेला गया। जिसमें द्रोणाचार्य टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 9-2 अंकों से मेवात को हराकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से ममता ने मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। उसने पूरे नौ मिनट तक का खेल नॉक आउट खेल दिखाया। प्रतिद्वंद्वी टीम की खिलाड़ियों को छकाया। वहीं क्रिकेट बॉयज द्रोणाचार्य टीम ने जीसी नगीना टीम को हराया। द्रोणाचार्य कॉलेज की दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज की गर्ल्स और बॉयस टीम इंचार्ज डॉ राकेश कुमार को जीत पर शुभकामनाएं दी।

जीसी नगीना को 32 रनों से मात दी:

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही है। जिसका उद्घाटन मैच में द्रोणाचार्य कॉलेज टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। द्रोणाचार्य टीम ने जीसी नगीना को 32 रनों से मात दी। द्रोणाचार्य कॉलेज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए। जिसमें रवि ने 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। द्रोणाचार्य कॉलेज टीम के कप्तान तरुण चौहान ने दो महत्वपूर्ण विकेट और उप कप्तान सौभाग्य चतुर्वेदी ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। रवि को 45 रन और 2 विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। कॉलेज के खेल विभागाध्यक्ष डॉ सुनील डबास ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया। जल्द ही टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें