द्रोणाचार्य कॉलेज टीम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्रोणाचार्य कॉलेज टीम गुरुग्राम यूनिवर्सिटी इंटरकालेज क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में पहुंचा।
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में द्रोणाचार्य कॉलेज टीम ने तावडू कॉलेज को हराकर चैंपियन बना। शनिवार शाम को हुए फाइनल मैच में 52 रन से मात दी। पहले बैटिंग करते हुए द्रोणाचार्य कॉलेज टीम ने 137 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें मनीष ने महत्वपूर्ण 57 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में उप कप्तान सौभाग्य चतुर्वेदी ने महत्वपूर्ण 3 विकेट और तरुण ने 2 विकेट लेकर मैच को एक तरफ कर दिया। सत्यम की शानदार फील्डिंग और द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के कैप्टन तरुण चौहान ने शानदार कप्तानी का प्रदर्शन किया। वहीं खो-खो में कॉलेज की महिला टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो खो की कप्तान ममता ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को सेमीफाइनल में द्रोणाचार्य कॉलेज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 134 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें सौरभ की 47 रन और मनीष मूंदड़ा की 30 रन की महत्वपूर्ण पारी शामिल रही। गेंदबाजी में सत्यम रजक ने 3 विकेट चटकाए, जबकि उप कप्तान सौभाग्य ने 2 विकेट लेकर टीम को मजबूती दी। द्रोणाचार्य कॉलेज के कप्तान तरुण चौहान की शानदार फील्डिंग ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें द्रोणाचार्य कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन कर जीसी नगीना टीम को 32 रनों से मात दी थी। द्रोणाचार्य कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए थे। जिसमें रवि ने 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। द्रोणाचार्य कॉलेज टीम के कप्तान तरुण चौहान ने महत्वपूर्ण 2 विकेट और उप कप्तान सौभाग्य चतुर्वेदी ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। रवि को 45 रन और 2 विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। कॉलेज टीम ने सेमीफाइनल में मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।