Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsDivine Bhakti Satsang in Gurugram Focus on Meditation and Spiritual Awakening

मन टिकाना चाहते हो, उसके प्रति आकर्षण पैदा करो: सुधांशु महाराज

गुरुग्राम के गौरी शंकर मंदिर में चल रहे सनातन जागृति दिव्य भक्ति सत्संग के दूसरे दिन ध्यान साधना पर जोर दिया गया। सुधांशु महाराज ने साधकों को मन को केंद्रित करने और परमात्मा के प्रति प्रेम जागृत करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 21 Feb 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
मन टिकाना चाहते हो, उसके प्रति आकर्षण पैदा करो: सुधांशु महाराज

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-9 ए के गौरी शंकर मंदिर में चले रहे सनातन जागृति दिव्य भक्ति सत्संग के दूसरे दिवस में शुक्रवार को प्रातःकालीन सत्र ध्यान साधना को समर्पित किया गया। उपस्थित साधकों व गुरु भक्तों को सुधांशु महाराज ने कहा कि जहां मन को टिकाना चाहते हो, उसके प्रति आकर्षण पैदा करो। हमारा मन लोभ, लालच, अहंकार, मोह, स्वार्थ आदि की बातों में टिका रहता है, इसलिए स्वयं ही मन वहां जाता है। मन केंद्रित नहीं है तो आप स्थिर नहीं हैं। जिस चीज को पाना चाहते हैं, तो उसी में अपना मन टिका लें। ध्यान मन को टिकाने के लिए सर्वोत्तम साधन है। भगवान के प्रति अपना प्रेम जागृत करना ही परमात्मा को पाना है। धन में व्यक्ति का इतना आकर्षण रहता है कि बार बार मन वहीं पर जाता है। प्रभु की कृपा हो, हृदय में याद कीजिए, माथे पर प्रभु को याद करें और मन ही मन जाप करें, मेरे आगे पीछे दाएं और बाएं आप ही हो प्रभु।

साधना में बैठे सभी साधकों ने गुरुदेव से जीवन में परमात्मा को पाने और उनकी कृपा मिलने के सूत्र सीखे। ॐकार की ध्वनि से पूरा सत्संग पंडाल ॐमय हो गया। महाराज का कहना है कि सभी भक्त अपनी श्रद्धा, साधना, परमात्म भक्ति, एवं समर्पण भाव से कष्टों को निवारण करके जीवन में एक नया उजाला प्राप्त कर सके। परमात्मा के दर पर बिताया गया पल कभी बेकार नहीं जाता।

प्रातः कालीन सत्र में यजमान प्रवीण शाही, विकास शाही ने परिवार समेत महाराज सुधांशु का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं सत्संग के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष बोधराज सीकरी, विश्व जागृति मिशन गुरुग्राम मंडल प्रधान नरेंद्र पाल चंडोक, कार्यकारिणी प्रधान विजय ग्रोवर, धर्माचार्य हरीश उपाध्याय, राजकुमार, विजय अरोड़ा, नरेश अग्रवाल, धीरज सिंघल आदि पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें