शतरंज में श्रेया, व्योम, हुनर और वरदान चैंपियन बने
गुरुग्राम के विब्ग्योर हाई स्कूल में दो दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप का समापन हुआ। श्रेया पिपलानी और व्योम मल्होत्रा ने अपने-अपने वर्गों में चैंपियनशिप जीती। विजेताओं को नगद पुरस्कार और...

गुरुग्राम। सेक्टर-67 स्थित विब्ग्योर हाई स्कूल में दो दिवसीय जिला स्तरीय चेस चैंपियनशिप के समापन हुआ। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में श्रेया पिपलानी, व्योम मल्होत्रा, हुनर कपूर व वरदान गिल जिला शतरंज चैंपियन बने। विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश शर्मा, रश्मि मुदगिल, सुनील त्रिपाठी, सुषमा चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला शतरंज चैस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजपाल चौहान ने बताया कि दो दिन के शह मात के खेल में खिलाड़ियों ने दिमागी खेल खेलते हुए बाज़ी अपने नाम कर ली। इसमें अंडर-9 आयु वर्ग के ओपन में वरदान गिल प्रथम, समर जैन द्वितीय, यशस श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में हुनर कपूर प्रथम, नव्या अग्गरावल द्वितीय, इशाना गुलाटी तृतीय स्थान पाया। अंडर-15 आयु वर्ग के ओपन में व्योम मल्होत्रा प्रथम, ध्रुव सिंह बिष्ट द्वितीय, प्रथम नय्यर तृतीय और लड़कियों में श्रेया पिपलानी प्रथम, आइशा वाध्वानि द्वितीय, शाइना गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि विजेता खिलाड़ी आगमी होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता को सुचारु रूप से चलाने के लिए चीफ आर्बिटर चेतन चौहान,जयंत चौहान, कशिश ठाकरण, आकाश ठाकरण, संकल्प अरोरा, आकाश चौधरी व योगेश सोलंकी को नियुक्त किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से 295 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।