Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsDispute reached the police station to remove the groom from the mare

दूल्हे को घोड़ी से उतारने का विवाद थाने पहुंचा

घोड़ी पर बैठे दूल्हे को धक्का मारकर गिराने और मारपीट करने मामला अब तूल पकड़

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 4 April 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on

घोड़ी पर बैठे दूल्हे को धक्का मारकर गिराने और मारपीट करने मामला अब तूल पकड़ लिया है। रविवार को गांव में इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई, लेकिन पंचायत में कोई सुलह नहीं हो पाई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोसली थाने में शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। रतनथल में दलित समाज के बलबीर के पुत्र विनोद की शनिवार शाम धूमधाम से घोड़ी पर निकासी निकाली जा रही थी। दूल्हा पक्ष का आरोप है कि जब वह राजपूतों के घर के सामने से पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर आए राजपूतों के कुछ युवकों ने उसे जातिसूचक गाली देते हुए घोड़ी से गिरा दिया और मारपीट की। बीच बचाव में आये उसके भाई प्रकाश, बहन प्रमिला, बुआ ओमवती व मामी पिंकी को भी पीटा। उन्होंने घोड़ी वाले को भी धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। मारपीट के बाद उन्होंने उसके गले से नोटो की माला, सोने की चेन तोड़ ली। उसके भाई से रुपयों से भरा बैग छीन ले गए। उन्होंने धमकी दी कि उनके घर के आगे से निकासी नहीं निकाली जाएगी। घटना की सूचना पर कोसली एसएचओ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में दूसरी घोड़ी बुलाकर निकासी निकाली गई। बारात को समझा-बुझा कर लाधूवास के लिए रवाना किया।

इस मामले को लेकर रविवार को गांव में पंचायत बुलाई गई। दोनों पक्षों की समस्या सुनी गई। लेकिन पंचायत में कोई सुलह नहीं हो पाई। जिसके कारण पीड़ित दूल्हा अपने परिजनों के साथ कोसली थाने पहुंचा। दो नामजद सहित 8-10 के खिलाफ शिकायत दी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। जिससे डर कर उन्होंने बाइक, ट्रैक्टर आदि पर निकासी निकालनी शुरू कर दी। वहीं पहले ऐसे मामलों को पंचायत में सुलझा लिया जाया करता था।

कोसली थाना के एसएचओ मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में निकासी निकलवार मामले को शांत करा दिया था। बारात को रवाना कर दिया गया था। लेकिन रविवार को पीड़ित पक्ष ने शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें