साइबर सिटी के प्रताप नगर समेत कई इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति
गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई से शहर के कई इलाकों में परेशानी बढ़ गई है। प्रताप नगर, पालम विहार, बसई एनक्लेव, खांडसा रोड समेत कई इलाकों में कई...
गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई से शहर के कई इलाकों में परेशानी बढ़ गई है। प्रताप नगर, पालम विहार, बसई एनक्लेव, खांडसा रोड समेत कई इलाकों में कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे लोगों को बोतल का पानी खरीद कर पीने को मजबूर होने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर भी शिकायत
गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया है। लोगों ने उपायुक्त से शिकायत कर गंदे पानी की आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है। लोग ट्विटर पर लिख रहे है कि वह गंदे और बदबूदार पानी का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं और पीने के लिए भी। निगम अधिकारियों के उत्तर की प्रतीक्षा कर रहे हैं, और ऐसा लगता है कि वह इस मुद्दे पर जवाब नहीं देना चाहते हैं:
दिसंबर से पानी की आ रही है दिक्कत
प्रताप नगर कॉलोनी के रहने वाले निखिल अरोरा के अनुसार कई बार शिकायत के बावजूद स्थिति सुधर नहीं रही है। कई दिनों से कॉलोनी में पानी इतना खराब आ रहा है कि पीना तो दूर सफाई तक नहीं कर सकते। पानी की दिक्कत को लेकर निगम के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं आदिल भी दूषित जलापूर्ति की शिकायत कर चुके हैं। मजबूरी में बोतल खरीदकर पीने को मजबूर होना पड़ रहा। कॉलोनी में दिसंबर से पानी की आपूर्ति में दिक्कत आ रही है। कभी पानी कई दिनों तक नहीं आता है। जिससे हजारों लोगों को परेशान होने पड़ते हैं।
समाधान करने के बजाय टाल दिया:
कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर शिकायत का निगम की तरफ से समाधान करने के बजाय टालने वाला जवाब दिया गया। निगम की तरफ से कहा गया कि हमने आपकी चिंता संबंधित अधिकारी को भेज दी है। जिसका टिकट संख्या 660749 है और निगम की तरफ से कहा गया कि स्वच्छ एप के माध्यम से सीधे संबंधित विभाग से शिकायत कर सकते हैं और वास्तविक समय के प्रस्ताव को जान सकते हैं। लेकिन आपूर्ति ठीक करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा।
पानी की आपूर्ति में सुधार किए जा रहे हैं, जहां पर दिक्कत और शिकायत आती है। वहां पर संबंधित जेई को भेजकर लाइन को चेक कराकर सुधार किए जा रहे है। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
-गोपाल कलावत, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।