सांसद-विधायकों के आवास पर प्रदर्शन करेंगे
एम्स संघर्ष समिति की एक बैठक रविवार को कुंड स्थित लोट्स विवाह समारोह स्थल
एम्स संघर्ष समिति की एक बैठक रविवार को कुंड स्थित लोट्स विवाह समारोह स्थल में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्योताज सिंह ने की। जिसमें 2-2 घंटे के विरोध प्रदर्शन की तैयारियां की गई। श्योताज सिंह ने बताया कि 17, 24 व 31 जनवरी को मंत्री, सांसद व विधायक के कार्यालयों व आवास के समक्ष 2-2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसे लेकर समिति सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है और तैयारियां की गई। श्योताज सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को मंत्री व बावल के विधायक डॉ. बनवारी लाल, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व केंद्रीय मंत्री व सांसद राव इंद्रजीत सिंह के आवास के सामने, 24 जनवरी को अटेली विधायक सीताराम यादव, नारनौल में मंत्री औमप्रकाश यादव व नांगल चौधरी में विधायक डॉ. अभय सिंह के आवास के सामने व 31 जनवरी को रोहतक सांसद अरविंद शर्मा, भिवानी-महेन्द्रगढ़ सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के आवास के सामने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सरकार से मांग की गई है कि सरकार जल्द से जल्द 50 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देकर जमीनों को अपने अंडर ले और जल्द से जल्द निर्माण शुरू करें। लेकिन सरकार इसे ठंडे बस्ते में डालकर बैठ गई है। जिससे लोगों में भारी रोष है और रोष का प्रदर्शित करने के लिए ही मंत्रियों, सांसद व विधायकों के आवास के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।