Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवDemonstration on the road after the death of a bike rider in an accident

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के बाद सड़क पर प्रदर्शन

फर्रुखनगर। खेडा खुर्रमपुर -हेलीमंडी मार्ग पर शनिवार देर रात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 21 March 2021 11:50 PM
share Share

फर्रुखनगर। खेडा खुर्रमपुर -हेलीमंडी मार्ग पर शनिवार देर रात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से अंसतुष्ट परिजनों ने रविवार को व ग्रामीणों ने गांव मुशैदपुर अड्डे पर शव को सड़क पर रखकर करीब आधा घंटे तक जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश फौगाट ने ग्रामीणों को को समझाया। उनके अनुरुप कार्रवाई करने और दुर्घटना को अंजाम देने वाले टैक्टर-ट्राली चालक मुशैदपुर निवासी करण सिंह का नाम मामले में जोड़ने आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला ।

पुलिस से मिली जानकारी के अलुसार शनिवार देर रात को नरेश कुमारबाइक पर अपनी पत्नी को फर्रुखनगर से लेने जा रहा था। नरेश कुमार की बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में लगी चोट के कारण नरेश कुमार की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर ट्राली के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पोस्ट मार्टम के बाद रविवार को जब परिजनों को पुलिस ने शव सौंपा तो मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई से अंसतुष्ट दिखे। गांव मुशैदपुर अड्डे पर पहुंच कर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इससे पहले की जाम से हालात बिगडते थाना प्रभारी सुरेश फौगाट टीम सहित मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों आश्वस्त करते हुए कार्रवाई कीबात कहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें