Demand to Shut Meat Shops During Navratri in Sohna नवरात्रों में मीट की दुकानों को बंद करने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsDemand to Shut Meat Shops During Navratri in Sohna

नवरात्रों में मीट की दुकानों को बंद करने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोहना की सामाजिक संस्था धर्म जागरण समन्वय समिति ने नवरात्रों में बाजार में खुली मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। संस्था के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें शहर के मुख्य मार्गों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 31 March 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
नवरात्रों में मीट की दुकानों को बंद करने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोहना, संवाददाता। शहर की सामाजिक संस्था धर्म जागरण समन्वय समिति के तत्वाधान में एसडीएम को नवरात्रों में बाजार में खुली मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। संस्था के पदाधिकारियों का आरोप है कि 90 फीसदी मीट की दुकानें मुख्य मार्गों पर ही लगी है। सोमवार को सामाजिक संस्था धर्म जागरण समन्वय समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसडीएम सोहना को सुबह सवा दस बजे एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन देने का उद्देश्य नवरात्रों में शहर के अंदर खुली मीट की दुकानों को बंद रखने का आ्रग्रह किया है, ताकि धार्मिकता के इस दौर में नवरात्रों का व्रत रखने वालों को किसी प्रकार का ठेस नहीं पहुंचे। सामजिक संगठन के पदाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि मीट की दुकानें शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक, गुरुद्वारा मार्ग, अस्पताल मार्ग, तावडू मार्ग, नूंह मार्ग, बालूदा मार्ग पर स्थापित है। इसके अलावा शहर के चुंगी नंबर एक मार्ग, सिटी थाना के सामने गुरुग्राम मार्ग, अंबेडकर बाईपास चौक पर मीट बिक्री करने वाली दुकानें, रेहड़ियों को पूर्णरुप से बंद कराने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता गौरव ने बताया कि ऐसे स्थानों पर से निकलना मुश्किल हो रहा है। यह मीट की दुकानें धार्मिक पूजा पाठ में बाधा नहीं बने। सामाजिक संस्था धर्म जागरण समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम के नाम दिया ज्ञापन को उनकी गैर मौजूदगी में नायब तहसीदार सुरेश कुमार ने लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।