Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवDemand to run trains on Farrukhnagar-Delhi rail route

फर्रुखनगर-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने की मांग

फर्रुखनगर। हमारे संवाददाता। फर्रुखनगर -दिल्ली रेलखंड पर यात्री गाडियों को चलाने, रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने की मांग को लेकर फर्रुखनगर क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 3 March 2021 11:30 PM
share Share

फर्रुखनगर। फर्रुखनगर -दिल्ली रेलखंड पर यात्री गाडियों को चलाने, रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने की मांग को लेकर फर्रुखनगर क्षेत्र के लोगों की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ फर्रुखनगर के एक शिष्ट मंडल ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम पत्र लिख कर समस्या के समाधान की मांग की है।

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में दैनिक रेल यात्री संघ फर्रुखनगर-सुल्तानपुर क्षेत्र के मुख्य संरक्षक राव मानसिंह, संस्थापक भीम सिंह सारवान, अध्यक्ष हरभजन सिंह बाजवा, उपाध्यक्ष राव लालसिंह, मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा आदि ने दिल्ली खंड पर यात्री रेल चलाने व जीएचएचएफएन खंड का दोहरीकरण कराने के लिए दिए पत्र में बताया कि फर्रुखनगर रेल खंड 12 किलोमीटर का टुकड़ा है। इसे 14 फरवरी 1873 में नमक लदान के लिए यातायात के लिए शुरू किया था। यहां पर अभी तक सिंगल रेल लाइन है, और अब इस स्टेशन से चार पांच मालगाडियों में ट्रैक्टर, कार, स्कूटी, मोटर साइकिल व अन्य वाहन की लोडिंग व अनलोडिंग हो रही है। रेल विभाग को प्रति माह करोड़ों की आमदनी दे रहा है। जहां से 6 जोड़े यात्री गाडियां चल रही थी। जो अभी बंद हैं इतने वर्किंग लोड के कारण यात्री रेल प्रभावित होती है। इसलिए फर्रुखनगर लाइन का दोहरीकरण अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर इलाके में नौकरीपेशा व दूसरे राज्यों से आकर यहां विकास कार्यों में सहयोग करने वालों को रेल सुविधा बंद होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने साधारण यात्री गाडियों का परिचालन शुरू नहीं होने तक तक विशेष ट्रेन दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुदीन से उत्तर बिहार व मध्यप्रदेश के मुख्य स्टेशनों से चल रही है उन में से दो या तीन ट्रेनों को फर्रुखनगर से चलाया जाए। इसमें एमएसटी को भी लागू कराया जाए, जिससे लोगों को रेल के सुगम सफर का लाभ प्राप्त हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें