नवरात्रों में मीट की दुकानें बंद करवाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सोहना में नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर शहरवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नागरिकों ने धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए मीट की दुकानों और रेहड़ियों पर प्रतिबंध...

सोहना,संवाददाता। शहर में नवरात्रों पर मीट की दुकानों को बंद किये जाने की मांग को लेकर शहरवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसके लिए शहर में खुली मीट की दुकानों से लेकर खुले में चल रहे खत्ते और मीट से बने व्यंजनों की रेहड़ियों को भी बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं प्रशासन ने उक्त मामले पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को स्थानीय जागरूक नागरिकों ने एकत्रित होकर चौत्र नवरात्रों पर मीट की दुकानों व रेहड़ियों को बंद कराने की गुहार लगाई है। जिसमें धार्मिक, व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं के सैंकड़ों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। लिखित ज्ञापन पत्र एसडीएम संजीव कुमार सिंगला को भी सौंपा है। ज्ञापन पत्र अखिल भारतीय हिंदू महासभा की अगुवाई में दिया गया था। जिसमें कहा गया है कि नवरात्रे हिंदू वर्ग की आस्था के प्रतीक हैं। शहर व क्षेत्र में जगह-जगह मीट की दुकानें व रेहड़ियां लगी हैं। जिनमें मीट की बिक्री खुले आम होती है। जिसके हिंदू वर्ग की आस्था को ठेस पहुंचती है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से मीट की दुकानों को बंद किये जाने की मांग की है। वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश रावत ने कहा है कि नवरात्रों में हिंदू समाज की आस्था जुड़ी हुई है। खुली मीट की दुकानें हिंदुओं की आस्था को काफी ठेस पहुंचा रही हैं। वहीं एसडीएम की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार सुरेश कुमार ने ज्ञापन लेने के बाद जल्द ही कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश रावत, बिरजू अधाना, लोहिया जैन समाज प्रधान प्रवीण जैन बॉबी, समाजसेवी अमित गर्ग, जितेंद्र मित्तल, राजकुमार, दिलबाग, पवन, अनिल, रामसेवक, दीपक, महेंद्र सैनी, योगिंदर, पुनीत गोयल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।