मानेसर को जिला और मुख्यालय बनाने की पुरजोर मांग
मानेसर को नया जिला बनाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। सभी ने सर्व सहमति से तय किया कि मानेसर का नाम नए जिले के लिए होना चाहिए और मुख्यालय भी वहीं होना चाहिए। इसके लिए महापंचायत और...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर को नया जिला बनाने की मांगों को लेकर शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। मानेसर सेक्टर एक में पूर्व अध्यक्ष पवन यादव कार्यालय पर हुई बैठक में जिले का नाम मानेसर हो व जिला मुख्यालय भी मानेसर में ही हो। सभी लोगों ने सर्व सहमति से तय किया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा। आने वाले समय में इसके लिए महापंचायत व आंदोलन भी किया जाएगा। कल होगी पंचायत:
हरियाणा सरकार प्रदेश में नए जिले बनाना चाह रही है। जिसमें मानेसर भी एक नया जिला होगा। उसके लिए हरियाणा सरकार में एक कमेटी भी बनाई गई है, जिसमें कृष्ण लाल पवार उस कमेटी के अध्यक्ष है। प्रदेश में नए जिले बनाने को लेकर उस कमेटी की दो मीटिंग हो चुकी है। इसको लेकर 19 जनवरी को सुबह 9:00 बजे गांव मानेसर के बाबा भीष्म मंदिर में इसी बारे में फिर से गांव मानेसर की पंचायत होगी। वहां पर निर्धारित किया जाएगा कि आगे की क्या रणनीति और क्या कार्रवाई की जाए। किस प्रकार से जन समर्थन जोड़ा जाए और किस प्रकार से मुख्यमंत्री, सांसद व यहां के विधायक को विज्ञापन दिया जाए। सर्व सहमति से आवाज़ उठाएं कि नया जिला गुरुग्राम के बाद मानेसर होगा। इसका मुख्यालय भी मानेसर ही होगा।
जिला के लिए सभी संशाधन मानेसर में है:
आईएमटी मानेसर इंडस्टियल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान पवन यादव ने बताया कि गुरुग्राम जिले में नया जिला बनाने की जो आवश्यकता है, वह मानेसर के औद्योगिक व जनसंख्या विकास के कारण ही हुई है। मानेसर में पुलिस लाइन पहले से है और डीसीपी ऑफिस भी यहां पर है। उपमंडल का दर्जा मानेसर को प्राप्त हो चुका है। नगर निगम मानेसर पहले ही बन चुका है। जिला बनाने के लिए आवश्यक साधन और संसाधन भी मानेसर के पास है। इस प्रकार से मानेसर का ही हक है कि नया जिले का नाम मानेसर हो व मानेसर में ही इसका मुख्यालय हो।
तावडू, बिलासपुर, फर्रुखनगर के लोग भी चाहते हैं:
पूर्व पार्षद अजीत ने बताया कि तावडू, बिलासपुर, फर्रुखनगर के लोग भी मानेसर जिले में ही शामिल होना चाहते है। पूरा जन समर्थन उसे क्षेत्र से मानेसर के लिए ही होगा। कर्नल पर्वत सिंह ने मजबूती से कहा कि इस मुद्दे को आगे तक लेकर जाना है। इसके लिए सांसद व विधायक से मिलना है और उन पर पुरजोर दबाव डालना है कि जिले की आवश्यकता मानेसर की वजह से ही हुई है। मानेसर इसके लिए सबसे अनुकूल जगह है। सुखबीर नंबरदार ने कहा कि रविवार को सुबह 9:00 बजे बाबा भीष्म पर इस विषय पर पंचायत होगी। वह आगे की रणनीति वहां पर तय की जाएगी। मलखान नंबरदार व दया किशन नंबरदार ने भी इसी का समर्थन किया। अभिमन्यु थानेदार ने कहा मानेसर का हक इस जिले के नामकरण व जिले के मुख्यालय के तौर पर सबसे ज्यादा है। क्योंकि मानेसर नगर निगम पहले से ही बना हुआ है तो यहां पर सहूलियत के हिसाब से सरकार को आसानी होगी। केके यादव ने बताया कि सारा क्षेत्र मानेसर के साथ है और इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए आवश्यक ड्राफ्ट जल्दी तैयार कर लिए जाएंगे।
इस मौके पर पूर्व पार्षद अजीत सिंह, कर्नल पर्वत सिंह, केके यादव, सुखबीर नंबरदार, दया किशन नंबरदार, मलखान नंबरदार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव, थानेदार अभिमन्यु, कैप्टन मामराज, सूबेदार रमेश, पूर्व आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष कृष्ण यादव, बीजेपी के पूर्व मंडल युवा अध्यक्ष प्रवीण यादव, हरपाल बोहरा, समाजसेवी जय प्रकाश, अमन यादव, नरेश यादव, अनिल पहलवान, धर्मवीर मनकी, सज्जन यादव, आरएसएस से नरेश, मनोज पहलवान समेत अन्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।