दिल्ली के पहलवान संजय गुर्जर ने जीती 51 हजार रुपये की कुश्ती
फर्रुखनगर। खंड के गांव ख्वासपुर में बाबा बेरकी धाम परिसर में होली के दिन...
फर्रुखनगर। खंड के गांव ख्वासपुर में बाबा बेरकी धाम परिसर में होली के दिन रविवार को वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशाल कुश्ती दंगल भी आयोजिन हुआ। दंगल का शुभारंभ आश्रम के महंत योगी बाबा अमरनाथ जी महाराज ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। उनके साथ गुरु महाराज सेवा नाथ, महंत योगी फतहनाथ , भोला नाथ, बिजेंद्र नाथ भी मौजूद रहे।
दंगल में राम किशन अखाडा मौकलवास के पहलवानों का दबदबा बना रहा। दंगल की प्रथम कुश्ती 51000 रुपए की हिंद केसरी संजय गुर्जर पहलवान हनुमान अखाडा दिल्ली ने जितेंद्र पहलवान मोखरा छतरसाल स्टेडियम दिल्ली को हरा कर जीती। महंत बाबा अमरनाथ व योगी फतह नाथ जी कहा कि हमे जीत या हार से ज्यादा उत्साहित या हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। इससे भला या फायदा नहीं होने वाला है। इससे बेहतर है कि इस हार जीत से उप उठकर देश व समाज के लिए अपना बेहतरीन प्रर्दशन करके नाम रोशन की दौड में अग्रणी पंक्ति में स्थान प्राप्त करे। 31000 रुपए की कुश्ती में भारत केसरी वीर पहलवान भगत सिंह अखाडा रोहतक व भारत केसरी प्रवेश पहलवान लडरावण सोनीपत के बीच बराबर रही। 21000 रुपए की कुश्ती में पप्पू पहलवान कुमासपुर सोनीपत ने पवन शास्त्री अखाडा झज्जर के पहलवान नीरज को हराया। 11000 रुपए की कुश्ती में अंकित पहलवान तिरपडी ने अर्जुन पहलवान कैप्टन सूरजमल अखाडा सोनीपत को हराया। 5100 रुपए की कुश्ती में गोलू पहलवान रामकिशन अखडा मौकलवास ने कृष्ण पहलवान पुलिस लाइन रेवाडी को हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।