Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवDead body thrown out after killing street dog case registered

स्ट्रीट डॉग को मारकर बाहर शव फेंका,मामला दर्ज

गुरुग्राम। सेक्टर-66 गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड स्थित एक सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग को मारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 24 May 2021 03:02 AM
share Share

गुरुग्राम। सेक्टर-66 गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड स्थित एक सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग को मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर शनिवार को सेक्टर-66 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अक्षिमा झंझोरिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोसाइटी के बाहर कई साल से स्ट्रीट डॉग रहते हैं। उन डॉग का वैक्सीनेशन भी कराया हुआ है। इन डॉग को लोग सुबह-शाम खाना देते थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां कि सोसाइटी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी समेत सुरक्षाकर्मी इन कुत्तों से यहां से भगाना चाहते थे। इन डॉग को भगाने के लिए पिछले साल भी यहां विवाद हुआ था। आरोप लगाते हुए कहां कि 20 मई की सुबह सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने सोसाइटी में घूम रहे डॉग को पकड़ा। पहले डॉग के पैर भी बांधे और उसके बाद पॉलीथीन बंद कर दिया। पॉलीथीन में दम घुटने से मौत हो जाने के बाद डॉग को बादशाहपुर के पास फैंक दिया। वहीं दूसरी ओर एक पशुप्रेमी ने बताया कि जिस डॉग को सोसाइटी से पॉलीथीन में बंद कर बाहर लेकर गए थे,वह वो डॉग नहीं है। जिस डॉग का शव मिला है। उन्होंने कहां कि उस डॉग के बारे में नहीं पता कि वह कहां पर है। लेकिन सोसाइटी में डॉग को दूसरी जगह शिफ्ट करना भी अपराध है।

जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें