मोटी कमाई का लालच देकर युवती से दस लाख ऐंठे
फरीदाबाद में साइबर ठगों ने जवाहर कॉलोनी की एक युवती से घर बैठे मोटी कमाई का झांसा देकर दस लाख 18 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
फरीदाबाद। साइबर ठगों ने जवाहर कॉलोनी निवासी एक युवती से घर बैठे मोटी कमाई का झांसा देकर दस लाख 18 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो को शेयर और लाइक करने का ऑनलाइन टास्क दिया था। एनआईटी साइबर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज देखा। मैसेज में घर बैठे कमाई करने की बातें लिखी थीं। साथ ही उस पर एक लिंक भी दिया गया था। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने लिंक ओपन किया। इसके बाद उन्हें एक सोशल मीडिया से जोड़ लिया गया। उन्हें वीडियो-फोटो को लाइक, कमेंट और अपलोड करने का टास्क दिया गया। आरोपियों ने शुरुआत में पीड़िता को कुछ पैसे दिए। इसके बाद उन्हें टास्क में निवेश करने पर और अधिक आमदनी होने की बताई। लालच में पीड़िता ने हामी भर दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उससे करीब 10 लाख 18 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरारेपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।