Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCyber Fraud Engineer Duped of 50 000 in Work From Home Scam

साइबर ठगों ने कंपनी के इंजीनियर से 50 हजार रुपये ठगे

रेवाड़ी में साइबर ठगों ने एक इंजीनियर से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 50 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने टेलीग्राम पर एक लिंक भेजकर टास्क के बदले मोटा मुनाफा देने का लालच दिया। इंजीनियर ने रुपये ट्रांसफर कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 26 Dec 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

रेवाड़ी,संवाददाता। वर्क फ्रॉम होम से टास्क के बदले में मोटा मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने कंपनी के इंजीनियर से 50 हजार रुपये ठग लिये। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शैलेश कुमार यादव ने बताया कि वह फिलहाल रेवाड़ी के गांव महेश्वरी में किराये के मकान में रह रहा है। वह भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में बतारैर आपेरेटिंग इंजीनियर तैनात है। कुछ दिनों पूर्व उसके टैलीग्राम पर एक लिंक प्राप्त हुआ था। जिस पर क्लिक करने पर बताया कि टॉस्क के बदले मोटा मुनाफा दिया जाएगा। वह लालच में आ गया और 30 प्रतिशत मुनाफे के चक्कर में 50 हजार रुपये उनके बताए हुए एप पर ट्रांसफर कर दिये। जिस पर उन्होंने कहा कि उनका सर्वर क्रेश हो गया है। इसलिये फिर से रुपये डालो, अन्यथा उसके 50 रुपये डूब जाएंगे। उनकी बातों से उसे ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर से 27 हजार की नगदी व जेवरात चोरी

रेवाड़ी,संवाददाता। गांव भाकली-2 में बीती रात चोर एक घर से 27 हजार की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए है। कोसली थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव भाकली-2 की मुकेश देवी ने बताया कि बीती रात उसके घर से चोर 27 हजार रुपये की नगदी, 2 सोने की अंगूठी, झुमके, चेन, लॉकेट व 2 चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें