हिमांशु की मौत मामले की अब मजिस्ट्रेट जांच होगी
सोहना में साइबर ठगी के आरोपी हिमांशु की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है। हिमांशु का परिवार आरोप लगा रहा है कि मध्य प्रदेश एटीएस पुलिस ने उसे होटल की तीसरी मंजिल से फेंका। पुलिस ने अभी...
सोहना, संवाददाता। साइबर ठगी के मौत मामले में परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के बाद मजिस्ट्रेट जांच बैठा गई है। बीते 24 घंटे में अभी तक शिकायत के आधार पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। मध्यप्रदेश एटीएस पुलिस के खिलाफ साइबार ठगी के आरोपी हिमांशु निवासी जिला मधेपुरा बिहार की मौत के मामले में मजिस्टेट जांच शुरू हो गई है। जिसके कारण सोहना शहर थाना पुलिस अभी तक हिमांशु के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं कर सकी है। मृतक हिमांशु के परिजन की उम्मीद अब मजिस्ट्रेट की जांच पर टिकी है। 23 वर्षीय साइबर ठगी के आरोप हिमांशु की मंगलवार की दोपहर शहर थाना के सामने शिव कॉलोनी में बना होटल की तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई थी। जिसके शव को बुधवार को गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था।
मृतक के परिजनों का आरोप:
साइबर ठगी का आरोपी हिमांशु के चाचा दीपक पाठक ने मध्य प्रदेश एटीएस पुलिस पर होटल की तीसरी मंजिल से फेंक देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एटीएस पुलिस अब अपने जुर्म को छुपा रही है। जिसे छुपाने के चक्कर में अलग-अलग बहाने बना रही है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश पुलिस ने हिमांशु समेत 5 अन्य पकड़े गए आरोपियों की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी। स्थानीय पुलिस को भी हिमांशु की मौत होने की सूचना सोहना के नागरिक अस्पताल के आपातकाल वार्ड से किया गया था।
-साइबर ठगी के आरोपी 23 वर्षीय हिमांशु की मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है। मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थानीय पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।
अभिलक्ष जोशी-एसीपी सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।