खेड़कीदौला टोल के पास कट तत्काल बंद किए जाएं
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास मानेसर की ओर खुला...
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास मानेसर की ओर खुला जीवो कट जाम का कारण बनता जा रहा है। मानेसर और नए गुरुग्राम के सेक्टरों से आने वाले लोग जयपुर जाने या एसपीआर पर जाने के लिए इस कट से यू-टर्न लेते हैं। इस वजह से कट पर वाहनों की कतार लग जाती है। सुबह-शाम जाम लगा रहता है। इसे तत्काल बंद करने की मांग की गई है।
लोग लंबे समय से इस कट को बंद करने की मांग उठाते आए हैं। खेड़कीदौला टोल प्रबंधन भी पुलिस से इस कट को बंद करने की सिफारिश कर चुका है। हाल में खेड़कीदौला से जयपुर तक हाईवे का रखरखाव करने वाली पिंक सिटी एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड ने भी गुरुग्राम पुलिस को इस कट को बंद करने के लिए पत्र लिखा है। पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक को लिखे पत्र में परियोजना प्रबंधक विवेकानंद झा ने लिखा कि कंपनी की ओर से वाहन चालकों की सुविधा के लिए जीवो कट से मानेसर तक हाईवे की सर्विस रोड की मरम्मत करवाई जा रही है। जीवो कट खुला होने के कारण यहां हर समय जाम लगा रहता है, जिस कारण यह काम पूरा करने में दिक्कत आ रही है। कट पर जाम लगाने के कारण शुक्रवार और शनिवार शाम को भी हाईवे के दोनों और खेड़कीदौला टोल प्लाजा से पहले मानेसर की तरफ वाहन सर्विस रोड पर घंटों फंसे रहे थे। कट से यातायात धीमी गति से चलने के कारण वाहन चालकों को रेंग-रेंग कर निकलना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।