सांस्कृतिक महाकुम्भ को लेकर स्टेडियम में सजा पंडाल
गुरुग्राम में हरियाणा दिवस के अवसर पर मिथिलांचल जन सेवा समिति द्वारा 17 नवंबर को सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक कलाकार शामिल होंगे। यह...
गुरुग्राम। हरियाणा दिवस के अवसर पर मिथिलांचल जन सेवा समिति की ओर से आगामी 17 नवंबर रविवार को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के लिए स्टेज और पंडाल बनाए जा रहे हैं। महाकुंभ को लेकर दो दर्जन से अधिक मैथिल, भोजपुरी, उड़िया, बांग्ला और हरियाणा के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम शाम 4 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक चलेगा। मिथिलांचल जन सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद चौधरी और महासचिव विश्व विजय झा ने बताया कि संस्था की ओर से ताऊ देवी लाल स्टेडियम में दूसरी बार सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर प्रवासी समाज के लोगों में भारी उत्साह है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मिथिलांचल, पूर्वांचल, उड़ीसा और बंगाल समाज के लोगों के अलावा स्थानीय सामाजिक संस्थाओं को भी भी आमंत्रित किया गया है। इसमें गुरुग्राम में रहने वाले मिथिलांचल और पूर्वांचल समाज के लोग हमारी संस्था को पूरा सहयोग है। इस मौके पर संस्था के हाजी मोहम्मद समसुल सचिव , सत्यनारायण शर्मा कोषाध्यक्ष, शिव कुमार शाह सह कोषाध्यक्ष , मनोज झा संगठन सचिव, सुबोध झा मुख्य सलाहकार, पंकज झा सहसंगठन सचिव, राम बालक चौरसिया संरक्षक, अकबर नद्दाफ सह सचिव , घनानंद झा उपाध्यक्ष, विपिन जयसवाल, देवानंद यादव, प्रमोद कुमार ,असर्फीलाल गुप्ता , हेम नारायण, गगन सोनी , लालबाबू गुप्ता, बेचन मुखिया, मोहम्मद असलम, प्रहलाद ठाकुर, नरेश प्रसाद, राजेश पटेल, पवन लांबा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।