निगम ने बाजारों में रंगोली बनाई
गुरुग्राम | कार्यालय संवाददाता शहर के बाजारों में साफ सफाई को लेकर गुरुग्राम...
गुरुग्राम | कार्यालय संवाददाता
शहर के बाजारों में साफ सफाई को लेकर गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को गुरुग्राम नगर निगम की स्वच्छता शाखा के अधिकारियों ने सिकंदरपुर, वार्ड-21, सेक्टर-14, सेक्टर-46 समेत अन्य मार्केट में विशेष अभियान चलाया। निगम की टीमों द्वारा रंगोली आदि के माध्यम से बाजारों में सुंदरता बढ़ाने का काम किया।
नगर निगम की टीम की तरफ से सेक्टरों के मार्केट में रेहड़ी और दुकानदारों को दो डस्टबिन रखने के लिए भी जागरूक किया। इस अवसर नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस काम में जनता की तरफ से भी सहयोग मिल रहा है।
पहली रैंक दिलाने की कोशिश कर रहे अधिकारी : स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरुग्राम को पहली रैंक दिलाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम शहर को स्वच्छ और संुदर बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। नगर निगम कीस्वच्छ भारत मिशन शाखा के सयुंक्त आयुक्त धीरज कुमार द्वारा शुरू किए गए दामन-चोली का साथ अभियान के तहत शनिवार को निगम की टीमों ने विभिन्न बाजार क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया।
व्यापारियों को जागरूक किया : नगर निगम की टीमों ने व्यापारियों को जागरूक किया कि वे अपनी रेहड़ियों तथा दुकानों पर दो डस्टबिन रखने की शुरुआत करें। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दामन-चोली अभियान का मतलब यह है कि रेहड़ी और दुकान पर दो डस्टबिन होना अनिवार्य है। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में सभी निगम पार्षद, बाजार एसोसिएशन तथा दुकानदारों का सहयोग मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।