Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवControversy Erupts Over Mobile Tower Installation in Malibu Town Colony Gurugram

मालिबू टाउन में मोबाइल टावर लगने पर कॉलोनी निवासी नाराज

गुरुग्राम के मालिबू टाउन कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाने को लेकर विवाद उठ गया है। निवासियों ने शिकायत की है कि टावर बिना अनुमति के लगाया गया है। आरडब्ल्यूए ने पहले इसे हाई मास्क लाइट बताकर अनुमति दी थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 19 Sep 2024 06:01 PM
share Share

गुरुग्राम। रुग्राम-सोहना रोड पर सेक्टर-47 स्थित मालिबू टाउन कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में मोबाइल टावर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गुरुवार को इस कॉलोनी के निवासियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई मनीष यादव के कार्यालय में सौंपा है। उनसे आग्रह किया है कि इस मोबाइल टावर को बिना मंजूरी के लगाया है। पार्क में सुबह और शाम के समय में बच्चे खेलते हैं। आसपास करीब 500 मकान बने हैं। ऐसे में इसे हटवाया जाए। कॉलोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अलका दलाल ने बताया कि मालिबू टाउन कॉलोनी करीब 204 एकड़ में फैली हुई है। उन्होंने बताया कि एक टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल टावर लगाने से पूर्व आरडब्ल्यूए को इससे आसपास रह रहे लोगों को अवगत करवाया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें अंधेरे में रखा गया। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर बैठक करके इस मोबाइल टावर को लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी। आरोप लगाया कि आरडब्ल्यूए की तरफ से पहले बताया गया था कि यहां पर हाई मास्क लाइट लग रही है। जब यह लग गया, तब पता चला कि यह मोबाइल टावर है। इस हस्ताक्षरयुक्त शिकायत में दिव्या, संजय, दीपक वर्मा, डॉ. मोनिका, डॉ. रविंद्र मलिक, प्रतीभा केडिया, रोहित सचदेवा, सुनील सिंह, आरके चौपड़ा, राजेंद्र सिंह, संजीव, राजेश, सोनिया, वंदना आदि ने इस मोबाइल टावर को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

मोबाइल टावर के विरोध में मालिबू टाउन निवासियों की शिकायत मिली है। जांच के बाद नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरडब्ल्यूए से इस सिलसिले में जवाब तलब किया जाएगा।

- मनीष यादव, डीटीपीई, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग

मोबाइल सिग्नल कम आने की बहुत लोगों की शिकायत के बाद मोबाइल टावर लगवाने का फैसला लिया था। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में मोबाइल टावर का काम बंद करवा दिया है। जल्द ही आरडब्ल्यूए की तरफ से जनरल बॉडी की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें मोबाइल टावर लगाने का विषय रखा जाएगा। लोगों की सहमती के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। यदि अधिकांश लोग इस मोबाइल टावर के विरोध में रहते हैं तो यह नहीं लगेगा। यदि अधिकांश लोग इसके पक्ष में रहते हैं तो उनकी सहुलियत को देखते हुए इसे लगाने का फैसला लिया जाएगा।

- विजय शिव नाथ, प्रधान, आरडब्ल्यूए, मालिबू टाउन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें