Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवColorful Fountains to Return to Shahid Bhagat Singh Fountain Chowk After 10 Years

सोहना का भगत सिंह फव्वारा चौक संवारा जाएगा

सोहना के शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक पर 10 साल बाद रंगीन फव्वारे फिर से चलेंगे। चौक को दूधिया लाइट से सजाया जाएगा, जिसके लिए 15 नई लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है। फव्वारे 2014 से बंद थे और अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 24 Sep 2024 10:37 PM
share Share

सोहना। शहर के शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक पर दस साल के बाद फिर से रंगीन लाइट के बीच फव्वारें चलेंगे। फव्वारा चौक को रात के अंधेरे में दूधिया लाइट से भी चमकाया जाएगा। इसके लिए चौक पर करीब 15 नई लाइट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। शहर के शहीद भगत सिंह फव्वार चौक पर चल रहा सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य के साथ-साथ इसके अस्तित्व को नया रूप देने की कवायद तेजी से चल रही है। शहीद चौक को यहां चलने वाले फव्वारों से अधिक जाना जाता है। जिस पर 2010 में बंद रंगीन फव्वारों को नगर परिषद की तत्कालिन चेयरपर्सन रोशनी भारद्वाज ने चालू कराया था, लेकिन 2014 से उक्त फव्वारे बंद पड़े हुए है। फव्वारा चौक का नगर परिषद नया रूप देकर इसका सौंदर्यीकरण करा रही है। मुख्यालय की तरफ से 2021 में फव्वारा चौक के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ 5 लाख रुपये की राशि मंजूर की थी।

रंगीन फव्वारें फिर चलेंगे

शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक पर करीब 10 साल के बाद रंगीन फव्वारें एक बार फिर से चलते हुए नजर आएंगे। चौक पर रंगीन फव्वारें चारों दिशाओं से आने जाने वालों को दूर से ही नजर आएंगे। जिससे इस चौकी सुंदरता रात के अंधेरे में दिन की अपेक्षा अधिक पंसद आएगी। शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक की सुंदरता के लिए 15 नई दूधियां रोशनी लगाने की कवायद शुरू हो गई है। ताकि चौक रात के समय में दूधिया रोशनी से जगमग नजर आए। शहरवासियों से लेकर अन्य शहरों से आने वाले नागरिकों को फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण आकर्षण का केंद्र बन सकेगा।

शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक सौंदर्यीकरण का कार्य अपने अंतिम चरण में है। 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो लिया है। शेष 10 फीसदी कार्य को जल्द से पूरा किया जाएगा। इसलिए चौक पर दिन रात कार्य कराया जा रहा है।

- अब्दुल खान, जेई, नगर परिषद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें