जीरो वेस्ट डे पर शहर से110 टन गीला कचरा एकत्र किया
शहर में नगर निगम की तरफ से सोमवार को तीसरे जीरो वेस्ट डे पर 110 टन गीला कचरा एकत्रित किया...
गुरुग्राम। शहर में नगर निगम की तरफ से सोमवार को तीसरे जीरो वेस्ट डे पर 110 टन गीला कचरा एकत्रित किया गया। जो पिछले जीरो वेस्ट डे के मुकाबले 40 टन कम था। इसके लिए निगम की तीन सौ से अधिक गाड़ियां लगाई थी। इसमें लोगों का बेहतर योगदान रहा। निगम अधिकारियों ने दावा किया कि पिछली बार की तुलना में इस बार एकत्रित हुए गीले कचरे की गुणवत्ता और भी अधिक बेहतर रही।
निगम के संयुक्त आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन धीरज कुमार ने जीरो वेस्ट डे को सफल बनाने में लोगों के योगदान तथा कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों की सराहना की। जीरो वेस्ट डे के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए अब इसे प्रत्येक सोमवार को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीरो वेस्ट डे का अर्थ यह है कि इस दिन घरों से केवल गीला कचरा ही नगर निगम द्वारा एकत्रित किया जाता है। लोगों से भी आग्रह किया जाता है कि वह अपने कचरे को अलग-अलग करें। कचरा अलग अलग होने से इसका निस्तारण भी सही ढंग से होगा।
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सुशासन दिवस 25 दिसंबर को जीरो वेस्ट डे की शुरुआत की गई थी। इस दिन 105 टन गीला कचरा एकत्रित किया गया था। इसके बाद 25 जनवरी को दूसरे जीरो वेस्ट डे के दौरान 150 टन गीला कचरा एकत्रित किया गया था। तीसरे में 110 टन एकत्र हो पाया है। जीरो वेस्ट डे में लोगों से मिल रहे सहयोग को देखते हुए अब प्रत्येक सोमवार जीरो वेस्ट डे होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।