हुडा सिटी सेंटर से सोहना बस स्टैंड तक चलेगी सिटी बस
गुरुग्राम। हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सोहना बस स्टैंड तक गुरुगमन सिटी बसे...
गुरुग्राम। हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सोहना बस स्टैंड तक गुरुगमन सिटी बसे चलेगी। गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की तरफ से रूट नंबर 118 तय किया है। इस रूट पर सिटी बसों के संचालन से सोहना वासियों के अलावा अन्य क्षेत्रों को फायदा होगा। जिससे लोग सिटी बस से मेट्रो को आसानी से पकड़ सके। इस रूट पर चार से पांच बसें चलाई जाएगी।
सिटी बस का इस तरह होगा रूट:
जीएमसीबीएल के अनुसार सिटी बस मेट्रो स्टेशन से शुरू होगी। जो समसपुर गांव होते हुए साउथ सिटी-2 पहुंचेगी। यहां से बादशाहपुर होते हुए भोंडसी से लेकर घामरौज होकर सोहना बस स्टैंड पर पहुंचेगी। सोहना वासियों को अभी तक मेट्रो पकड़ने के लिए सिटी बस सेवा नहीं थी। लंबे समय से मांग की जा रही है। लोगों की मांग पर जीएमसीबीएल की तरफ से सर्वे कराकर रूट तय किया गया है।
सरकारी परिवार सेवा शुरू होने से खुशी:
सोहना के साथ शहर के अन्य सोसाइटी के लोगों को भी सरकारी परिवहन सेवा होने से लोगों में खुशी है। साउथ सिटी-2 के लोगों ने कहा कि अभी तक उनको कैब लेकर मेट्रो पकड़ने के लिए जाते थे। जीएमसीबीएल ने रूट नंबर-118 पर सिटी बसों का संचालन करने का फैसला किया है, वह काफी सराहनीय है। इससे लोगों को सिटी बस से सफर करने में कम खर्चे पर मेट्रो स्टेशन जा सकेंगे। अभी कैब से जाने पर 500 और ऑटो से जाने पर दो सौ रुपये खर्च करने पड़ते है। अब 15 रुपये में मेट्रो स्टेशन पहुंच जाएंगे।
23 रूटों पर चलती है 155 बसें:
जीएमसीबीएल के अनुसार में सिटी बसे 23 रूटों पर 155 बसों का संचालन हो रहा है। इसमें बसई चौक से हुडा सिटी सेंटर, इफको चौक से आईएमटी मानेसर,गुरुग्राम बस स्टैंड से सेक्टर-56 घाटा, गुरुग्राम बस स्टैंड से सोहना, राजेश पायलट चौक से रेलवे स्टेशन, गुरुग्राम बस स्टैंड से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन आदि रूट शामिल है। इन रूटों पर बसें संचालित हो रही है। जिसमें हजारों यात्री सफर करते हैं।
-गुरुग्राम में एक रूट पर सिटी बस संचालित करने का फैसला लिया गया है। रूट नंबर-118 जो हुडा सिटी सेंटर से शुरू होकर शहर के अन्य क्षेत्रों से होते हुए सोहना बस स्टैंड तक जाएगी। इसके अलावा फरीदाबाद में भी चार नए रूट पर बसों के संचालन किया जाएगा।
अंजू चौधरी, सीईओ जीएमसीबीएल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।