Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsChief Minister to Address Election Rally in Sohna for Municipal Chairperson by-election

भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में मुख्यमंत्री करेंगे प्रचार

सोहना में नगर परिषद चेयरपर्सन पद के उपचुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 22 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में मुख्यमंत्री करेंगे प्रचार

सोहना, संवाददाता। प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को नगर परिषद चेयरपर्सन पद के उपचुनाव में रविवार को स्थानीय अनाज मंडी में जनसभा को संबोधन करेंगे। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लेना शुरु कर दिया है। जैसे-जैसे नगर परिषद चेयरपर्सन पद का उपचुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे ही भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार में तेजी कर दी है। प्रदेश मुख्यमंत्री भापजा प्रत्याशी के समर्थन में नगर परिषद के 50 हजार मतदाताओं से वोट मांगने की अपली करने के लिए आ रहे है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनावी जनसभा को सफल बनाने और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर योजनाओं को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है। शनिवार को पुलिस के एसीपी सुरेंद्र कुमार ने अपनी पूरी टीम को लेकर अनाज मंडी में होने वाली चुनावी रैली वाले स्थान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के चुनाव प्रभारी कर्मबीर सिंह सैनी, भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष गौरव चुग, शहर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

- आरती राव ने किया दौरा

प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रीति बागड़ी के समर्थन में अहीर बाहुल्य गांव बालूदा व लाखूवास का दौरा किया। दौरे में मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की अपील की। आरती राव ने मतदाताओं को उनके अधूरे विकास कायों को जल्द से जल्द पूरा काने का आश्वाशन दिया। आरती राव ने कहा कि नगर परिषद चेयरपर्सन पद पर फिर से अपना वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रीति बागड़ी के चेयरपर्सन बनने से ट्रिपल इंजन वाली सरकार बनेगी।

- कार्यकर्ताओं में भरा जोश

लाखूवास व बालूदा का दौरा करने के बाद आरती राव ने अनाज मंडी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए चुनाव को लेकर जोश भरा। आरती राव ने कहा कि घर-घर जाकर कर एक-एक मतदाताओं को वोट की अपील करो। उन्हें बताओं की भाजपा प्रत्याशी के बनने के क्या-क्या लाभ होंगे। विकास कार्यों के लिए बिना रुकाव के राशि मिलेगी। सोहना को सोना बनाने से क्या लाभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें