Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCGST Raids Pan Masala Manufacturer in Gurugram Seizes Goods Worth Crores

सीजीएसटी टीम को कुचलने का प्रयास

गुरुग्राम में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने शनिवार रात एक पान मसाला निर्माता कंपनी पर छापा मारा। इस दौरान ट्रक चालक ने अधिकारियों को कुचलने की कोशिश की, जिससे एक निरीक्षक घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 23 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
सीजीएसटी टीम को कुचलने का प्रयास

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग की एक टीम ने शनिवार की रात को आईएमटी मानेसर स्थित एक पान मसाला निर्माता कंपनी में छापा मारा। इस दौरान शुल्क चोरी को पकड़ा गया। मॉल भरकर गोदाम से निकले ट्रक को रोकने का जब प्रयास किया तो चालक ने सीजीएसटी टीम को कुचलने की कोशिश की, जिसमें एक निरीक्षक घायल हो गया। सीजीएसटी की टीम अभी इस कंपनी से जुड़े रेकॉर्ड की जांच कर रही है। सीजीएसटी के गुरुग्राम आयुक्त कार्यालय ने गुप्त सूचना के आधार पर आईएमटी मानेसर के समीप शनिवार देर रात एक बजे एक ट्रक को रोकने की कोशिश की। ट्रक में तानसेन पान मसाला और टी जर्दा भरा हुआ था। ट्रक चालक ने सीजीएसटी अधिकारियों को कुचलने का प्रयास किया। इसमें निरीक्षक जयबीर यादव को मामूली चोट पहुंचीं। ट्रक चालक का पीछा सीजीएसटी की टीम ने किया। बचने के चक्कर में चालक ने गोदाम में ट्रक को घुसा दिया।

इसके बाद टीम इस गोदाम में पहुंच गई। ट्रक की तलाशी के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने पाया कि बिना किसी चालान के 62 लाख रुपये का मॉल राजस्थान के कोटा लेकर चालक जा रहा था। इसमें करीब 63 लाख रुपये का शुल्क लगना पाया गया। रविवार सुबह गोदाम में जांच की गई तो फ्लेवर्ड पान मसाला और जर्दा भारी मात्रा में बरामद किया। इसके ऊपर 1.9 करोड़ रुपये का शुल्क लगा था। निर्माता के परिसर की छापेमारी में मॉल बरामद हुआ, जिसके ऊपर तीन करोड़ रुपये का शुल्क लगा था। अभी जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें