निर्माणाधीन आरओबी से कार गिरी, चालक की मौत
गुरुग्राम। कोहरे के कारण शनिवार सुबह गांव पहाड़ी में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर...
गुरुग्राम। कोहरे के कारण शनिवार सुबह गांव पहाड़ी में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से कार नीचे गिर गई। कार गिरते ही पलट गई और उसमें सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के खिलाफ पटौदी थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मूलरूप से रेवाड़ी के गांव बगथला निवासी रणसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चार भाई हैं। सबसे छोटा भाई दिनेश कार चलाता है। शनिवार सुबह वह साढ़े छह बजे अपनी कार से गुरुग्राम जा रहा था। रेवाड़ी से गुरुग्राम जाने के दौरान गांव पहाड़ी में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ने के बाद उसकी कार 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई। दिनेश कुमार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक की पहचान कर सुबह आठ बजे परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा था। ठेकेदार खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ओवरब्रिज पर नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम :
मार्च 2020 में पटौदी के पहाड़ी गांव में रेलवे आंवरब्रिज का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद दिल्ली की टीम ने इसका निरीक्षण किया और निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए थे। नवंबर 2020 से इसका निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते ब्रिज का एक हिस्सा तोड़ दिया गया। दूसरी तरफ ओवरब्रिज पर चढ़ने वाले हिस्से को बंद नहीं किया गया न ही कोई दिशा सूचक बोर्ड लगाया था। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। अगर दिशा सूचक बोर्ड लगा होता या ब्रिज बंद होता तो हादसा नहीं होता। कोहरे में दिखाई न देने के कारण कार ब्रिज पर चढ़ गई।
हादसे के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान :
हादसे के बाद पुलिस ने सुरक्षा के अस्थाई इंतजाम किए और ड्रम लगाकर रास्ते को बंद कर दिया। ताकि दोबारा से कोई हादसा न हो। हादसे की सूचना के बावजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर सुरक्षा के इंतजाम किए जाते, तो यह हादसा नहीं होता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।