Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवCandidates Campaigning in Sohna Assembly Elections Emphasizing Voter Outreach

प्रत्याशी मतदान की अपील कर रहे

सोहना विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल गर्मा गया है। प्रत्याशी जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। चुनावी कार्यालयों का खुलना और सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार बढ़ रहा है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 15 Sep 2024 11:31 PM
share Share

सोहना। सोहना विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी जनसंपर्क कर लोगों से मतदान की अपील कर रहे। वहीं चुनावी कार्यालयों के खोले जाने का दौर भी तेज हो गया है। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे चुनावी माहौल गरमाने लगा है। चुनाव आयोग की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी एक दिन में 10 से 15 गांव का दौरा कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की अलग से बनी टीमों को भी मतदाताओं तक जनसंपर्क करने की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ले रहे सहारा

विधानसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर भी अपना प्रचार-प्रसार पूरी ताकत झोंक दी है। वीडियो फिल्म, पोस्टर और अपने चुनावी दौरों के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें