Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsBMW Car Driver Hits Biker on Wrong Side One Dead in Gurugram Accident

बीएमडब्ल्यू कार चालक ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत

गुरुग्राम में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर एक बीएमडब्ल्यू कार चालक ने गलत दिशा में आकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 15 March 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
बीएमडब्ल्यू कार चालक ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत

गुरुग्राम। फरीदाबद-गुरुग्राम रोड पर गुरुवार देर रात को गलत दिशा में आ रही बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। इसके बाद भी कार नहीं रोकी और दोनों को रौंद दिया। इनमें से एक की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर भीड़ इकट्ठी हो गई तो मौका देखकर आरोपी बीएमडब्ल्यूए कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में बुलंदशहर निवासी दीपक ने बताया कि वह दिल्ली के छत्तरपुर में किराए पर रहता है और इवेंट कंपनी में काम करता है। उसके साथ गांव सुहाना जिला गाजियाबाद के 28 वर्षीय विक्की कुमार भी कार्यरत था। हादसे में उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता दीपक ने बताया कि 12 मार्च की रात साढ़े बजे वह दोस्त विक्की की बाइक पर बैठकर गुरुग्राम में खाना खाने के लिए आ रहे थे। रात साढ़े 11 बजे ग्वाल पहाड़ी के नजदीक एक कंपनी के पास सामने से गलत दिशा में एक कार तेज रफ्तार से आती नजर आई। कार के ड्राइवर ने बाइक को सामने से सीधी टक्कर मार दी। हादसे में उसके हाथ पैर और मुंह पर चोटें आईं, जबकि विक्की के सिर में और छाती मे चोटें आईं। कुछ देर में ही मौके पर पुलिस आ गई और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर गए। विक्की को इलाज के लिए सफदरजंग दिल्ली अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी चंदगी राम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। इस हादसे में विक्की की मौत हो गई है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।