Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsBJP Candidate Bharati Harsana Faces Abuse and Threats During Election Campaign in Gurugram

भाजपा प्रत्याशी से अभद्रता पर मामला दर्ज

गुरुग्राम के वॉर्ड नंबर 15 से बीजेपी प्रत्याशी भारती हरसाणा के चुनाव प्रचार के दौरान आरडब्ल्यूए प्रधान नीरज यादव और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 28 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा प्रत्याशी से अभद्रता पर मामला दर्ज

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम के वॉर्ड नंबर 15 से बीजेपी प्रत्याशी भारती हरसाणा और उनके साथ चुनाव प्रचार में जुटी महिलाओं के साथ गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार, धमकी देने के मामले में थाना सेक्टर-50 पुलिस ने साउथ सिटी के आरडब्ल्यूए प्रधान और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरडब्ल्यूए प्रधान ने सुरक्षा कर्मियों की मदद से उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आरडब्ल्यूए प्रधान का पक्ष नहीं मिल सका है। बीजेपी प्रत्याशी भारती हरसाणा ने कहा कि वार्ड नंबर 15 के अधीन साउथ सिटी दो कॉलोनी आती है। गत 24 फरवरी को महिला समर्थकों के साथ साउथ सिटी दो के डी ब्लॉक में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करके लोगों से वोट देने की अपील कर रही थी। आरोप है कि आरडब्ल्यूए प्रधान नीरज यादव ने कॉलोनी के सुरक्षा कर्मियों की मदद से उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोक दिया। आरोप है कि उनके साथ गाली-गलौज की। अभद्र व्यवहार कर धमकी दी। अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए प्रधान ने लोकतांत्रिक अधिकार के विरूद्ध कार्रवाई की है। शिकायत मिलने के बाद सेक्टर-50 पुलिस थाने से मुख्य सिपाही देवेंद्र अपने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा। सीसीटीवी कैमरे में शिकायत का सही होना पाया। इसके बाद आरडब्ल्यूए प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जिला रजिस्ट्रार ने आरडब्ल्यूए प्रधान को नोटिस दिया

इस घटना के बाद फर्म एंड सोसाइटी के जिला रजिस्ट्रार ने आरडब्ल्यूए प्रधान नीरज यादव को नोटिस जारी किया है। जिला उपायुक्त को 26 फरवरी को दी गई शिकायत के आधार पर यह नोटिस दिया है। आरडब्ल्यूए प्रधान से तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। उनसे जनरल बॉडी, वार्षिक बैठक और रिटर्न से जुड़ी जानकारी मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें