भीमसेना सुप्रीमो सतपाल तंवर को लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकर धमकी दी
गुरुग्राम में भीम सेना सुप्रीमो नवाब सतपाल तंवर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। तंवर ने पुलिस को बताया कि अनजान नंबर से कई फोन आए, जिसमें धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर...

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। भीम सेना सुप्रीमो नवाब सतपाल तंवर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली ताजा धमकी से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। शिकायत की प्रारंभिक जांच करने के बाद सेक्टर-37 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सतपाल तंवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास अनजान नंबर से कई फोन आए। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का का शूटर बताया। उनका फोन उठाने वाली महिला के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।
बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के दौरान भीमसेना संस्थापक नवाब सतपाल तंवर मुंबई के दौरे पर थे। तंवर के नंबर पर फोन करके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने जान से मारने की धमकी दी। लगातार कई फोन करके दनादन गोलियां बरसाने की धमकी दी। बताया गया है कि वह व्यक्ति पहले भी कई बार फोन कर चुका है लेकिन हर बार मिलने के लिए अपॉइंटमेंट मांगता था।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शिकायत व कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, महिला को अश्लील शब्दों से अपमानित करने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सतपाल तंवर को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।