कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतें : डीसीपी

जिले संक्रमण के लगातार बढ़ने के बाद अब जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 29 April 2021 11:50 PM
share Share

जिले संक्रमण के लगातार बढ़ने के बाद अब जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिले में प्रशासन ने 90 माइक्रो कंटनेमेंट जोन की सूची तैयार की गई है। जिनमें सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। इनमें मल्टीलेवल सोसाइटी की संख्या ज्यादा है। बुधवार और गुरुवार को डीसीपी मानेसर ने एक दर्जन से ज्यादा कंटेनमेंट जोन का दौरा किया। वहां पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने के साथ-साथ खुद भी सुरक्षित रहने के लिए कहां गया।

डीसीपी मानेसर वरूण सिंगला ने कंटेनमेंट जोन का दौरा करने के दौरान कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सोसाइटी के लोगों के साथ-साथ अन्य से सहयोग मांगा है। सभी को इस दौरान घरों में रहने और नियमों का पालन करने के लिए सहयोग मांगा है। जिससे की संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। हर कंटेनमेंट जोन के प्रवेश और निकासी पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

डीसीपी वरूण सिंगला ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 500 गज के आसपास सभी प्रकार की दुकानें, संस्थान व व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेगी और सभी के आवाजाही पर रोक रहेगी। यहां पर सिर्फ आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल, ग्रोसरी, खाने की वस्तुओं की होम डिलीवरी करने वाले होटल, रेस्टोरेंट्स चल सकते हैं। इनके अतिरिक्त अन्य कोई भी दुकान व गतिविधियां बंद रहेंगी। वहीं उन्होंने बताया कि माइक्रों कंटेनमेंट जोन में कोई निर्माण कार्य चल रहा है या कोई फैक्टरी जिसमें किसी भी प्रकार का उत्पादन का कार्य होता है तो उन पर भी यह नियम प्रभावी नहीं होगा।

माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन में पार्टी, शादी सहित अन्य कार्याक्रम नहीं होंगे। कार्यक्रम करने से पहले अनुमति लेनी होगी। उसके बाद कोविड के नियमों का पालन करते हुए आयोजित कर सकते है। नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें