खौफ: गैंगस्टर सूबे गुर्जर की संपत्ति नीलामी में कोई नहीं पहुंचा
गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। कई सालों से फरार चल रहे पांच लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर सूबे गुर्जर की जमीन नीलामी करने के लिए बुधवार को उसके गांव...
गुरुग्राम। कई सालों से फरार चल रहे पांच लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर सूबे गुर्जर की जमीन नीलामी करने के लिए बुधवार को उसके गांव बार गुर्जर में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचे। गैंगस्टर के खौफ के सामने चार घंटों तक इंतजार करने के बावजूद नीलामी के दौरान गैंगस्टर के हिस्से की जमीन खरीदने के लिए कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में टीम को बेरंग ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि गांव में सुरक्षा के तौर पर काफी संख्या में पुलिसबल भी मौजूर था। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को देखकर काफी संख्या में लोग गांव की चौपाल में पहुंचे थे।
हालांकि ऐसे में राजस्व विभाग और पुलिसबल को वापस लौटना पड़ा था। गौरतलब है कि इससे पहले गैंगस्टर के परिजनों ने उसकी जमीन की निलामी को कोर्ट में चुनौती देते हुए स्टे लिया गया था लेकिन कुछ दिन पहले गुरुग्राम पुलिस की कोर्ट में मजबूत पैरवी को देखते हुए कोर्ट ने स्टे को हटा दिया था। उसी कड़ी में बुधवार को निलामी के लिए पहुंचे थे,लेकिन उसकी जमीन खरीदने कोई नहीं पहुंचा।
नायाब तहसीलदार जगदीश ने बताया कि वह बुधवार को गैंगस्टर सूबे गुर्जर की संपत्ति की निलामी के लिए आए थे। लेकिन निलामी में शामिल होने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा। गैंगस्टर की जमीन बार गुर्जर और मानेसर में प्रकाश अस्पताल के पास जमीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।