Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsAwareness Camps for PM Housing Scheme in Sohna s 21 Wards

आवास योजना के तहत लोगों को जागरूक करेगा नगर परिषद

सोहना नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 21 वार्डों में जागरुकता कैंप लगाये जाएंगे। इन कैंपों में नागरिकों को योजना के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। विशेष टीम वार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 25 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
आवास योजना के तहत लोगों को जागरूक करेगा नगर परिषद

सोहना,संवाददाता। नगर परिषद 21 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जागरुकता कैंप लगाएं जाएंगे। कैंप के दौरान नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए किए जाने वाले आवेदन की जानकारी दी जाएगी। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। इसके लिए नगर परिषद अपने सभी वार्डों में लोगों को जागरुक करने के लिए कैंप लगाएगी। जिसके लिए विशेष टीम को तैयार कर लिया गया है। उक्त टीम वार्ड पार्षदों के साथ तालमेल करते हुए कैंप की समय सीमा तय करेगी। ताकि कैंप का आयोजन ऐसे स्थान पर किया जाए। जहा पर अधिक से अधिक लोग कैंप मंे अधिक से अधिक लोग आकर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उन्हे आवेदन करने में आसानी होगी। योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को पक्की छत मुहैया करवाना है।

भूमि हीन परिवार

नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि हीन परिवारएएचपी जिस परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक है। वह किराए पर रहता है। उसके पास पूरे देश के अंदर अपना न कोई पक्का मकान है और नही खाली जमीन। उक्त परिवार इस योजना का लाभ ले सकता है।

आर्थिक रुप से कमजोर परिवार

इस योजना में परिवार को शामिल किया है। जिनके पास खाली प्लाट या जर्जर हालत में मकान है,लेकिन उक्त प्लाट में मकान बनाने के लिए आर्थिक स्थित मजबूत नहीं है और दूसरा जिसके पास जर्जर हालत में मकान है। परिवार को आवेदन करने पर मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये आर्थिक राशि की मदद दी जाएगी। तीसरी श्रेणी में ऐसे परिवारों को शामिल किया है। जिनके पास प्लाट होते हुए मकान बनाने के लिए ऋण की आवश्यकता है। उक्त परिवार को सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

कोट:

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए जरुरतमंद परिवार अपने निकटतम सीएससी या अटल केंद्र पर जाकर स्वयं पीएमवाई-यू 2.0 पोर्टल पर निशुल्क आवेदन कर सकता है।

सुमन लता-कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें