Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsAuto Driver Brutally Beaten for Not Paying Union Fee in Sohna

ऑटो चलाने की फीस नहीं देने पर चालक को पीट-पीटकर कर दिया अधमरा

सोहना में एक ऑटो चालक को केवल 50 रुपये की यूनियन फीस नहीं देने पर लात-मुक्कों से अधमरा कर दिया गया। पीड़ित सलीम को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे नूंह नल्लहड़ के लिए रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 18 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो चलाने की फीस नहीं देने पर चालक को पीट-पीटकर कर दिया अधमरा

सोहना, संवाददाता। यूनियन में ऑटो चालने की 50 रुपये फीस नहीं देने पर चालक को जमीन पर गिरा लात-मुक्कों से पिटते-पिटते हुए अधमरा कर दिया। पीड़ित को परिजनों ने नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया। जहां से डॉक्टरों ने पीड़ित का नूंह नल्लहड़ के लिए रेफर कर दिया। सोहना से नूंह जाने वाले मार्ग पर ऑटो चलाने वाले गांव बड़का निवासी सलीम को मात्र 50 रुपये यूनियन की फीस न देने पर पिटते-पिटते अधमरा कर दिया। पीड़ित सलीम ने बताया कि मंगलवार को वह 15 दिन बाद मार्ग पर अपना ऑटो चलाने के लिए लेकर आया था, लेकिन दोपहर तक उसका सवारियों को बैठाने का नंबर नहीं आया। उसके नंबर वाली पर्ची को आरोपी उससे छीनकर फाडते हुए फेंक दिया। जिसका विरोध करने पर उस पर दो से तीन आरोपियों ने खूब लात-घूसों से मारा। आरोपियों ने उसे जमीन पर गिराते हुए पीटा। आस-पास से दौड़कर आए लोगों ने उसे बचाया और नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें