पीएचडी में दाखिले के लिए एक मार्च तक आवेदन

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) ने पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 10 Feb 2021 11:40 PM
share Share

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) ने पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए इच्छुक प्रार्थी अब एक मार्च तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं।

विश्वविद्यालय में इसी सत्र से पीएचडी की पढ़ाई शुरू करवाई जा रही है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि पहले 23 जनवरी तक थी। कम आवेदन आने पर विश्वविद्यालय ने नए आवेदन हासिल करने को पोर्टल एक बार फिर खोल दिया है। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अब 12 मार्च को करवाई जाएगी। पहले ये परीक्षा एक फरवरी से स्थगित कर 19 फरवरी को ली जानी थी। अब प्रवेश परीक्षा के लिए भी नई तारीख जारी की गई है।

इन सीट पर होना है दाखिला

पीएचडी करने के लिए जिले के छात्रों को दूसरे राज्यों या शहरों के विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए न जाने पड़े, इसके लिए प्रदेशर सरकार ने इसी सत्र 2020-21 से गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी है। पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया को आठ जनवरी से शुरू कर दिया गया था। इच्छुक छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। फार्मेसी की छह, नागरिक प्रशासन की चार और प्रबंधन की आठ सीटों पर दाखिला दिया जाना है। आवेदन करने वालों की 12 मार्च को प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा गुरुग्राम विश्वविद्यालय में ही होगी। इसमें नेट, जेआरएफ और यूजीसी अवार्डेड फैलोशिप टीचर, फैलोशिप इंस्पायर, स्कॉलरशिप अवार्ड प्राप्त को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है।

दाखिले के लिए ये दस्तावेज जरूरी

10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक की डिग्री और मार्कशीट, स्नातकोत्तर की मार्कशीट, नेट, जेआरएफ आदि का सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी का सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र (आवश्यकता होने पर), डोमिसाइल, एंटी रैगिंग की अंडरटेकिंग, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और आधार कार्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें