भुगतान में देरी होने से नाराज युवकों ने मैनेजर को पीटा
गुरुग्राम। रुपयों के भुगतान में देरी होने से नाराज युवकों ने मैनेजर और कंपनी...
गुरुग्राम। रुपयों के भुगतान में देरी होने से नाराज युवकों ने मैनेजर और कंपनी के एक अन्य कर्मचारी को बुरी तरह पीटा। जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-14 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनोज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सहारा इंडिया में बतौर मैनेजर के पद पर काम करता है। कंपनी लोगों के निवेश का पैसा देने में थोड़ी देरी कर रही है। इस बारे में पहले से ही सभी को सूचित किया गया है। देरी होने पर कंपनी ब्याज भी दे रही है। 28 जनवरी को दोपहर ढाई बजे एक खाताधारी अपने साथ चार युवकों को लेकर कार्यालय में पहुंचा। मनोज ने बताया कि उसके बाद उन लोगों ने उसे और कार्यालय में काम करने वाले मुकेश कुमार को बुरी तरह पीटा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज करवाने के बाद पुलिस को शिकायत दी। युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।