रास्ते का निर्माण कार्य नहीं होने से परेशान लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
सोहना के वार्ड-10 के नागरिकों ने कच्चे रास्ते को पक्का न कराने के विरोध में परिषद कार्यालय में नारेबाजी की। नागरिकों का आरोप है कि परिषद अधिकारी लापरवाह हैं। कार्यकारी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि...
सोहना। नगर परिषद वार्ड-10 में कच्चे के रास्ते को पक्के नहीं बनाने से निराश नागरिकों ने परिषद कार्यालय में पहुंच अधिकारियों के खिलाफ नारेाबाजी की। गुस्साए नागरिक परिषद अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी ने लोगों को शांत करते हुए उन्हें रास्ते को जल्द ही पक्का कराने का आश्वासन दिया है। गुरुवार को नगर परिषद के वार्ड-10 में परमार व किशोर कॉलोनी को जाने वाले कच्चे रास्ते को पक्का करने की मांग पिछले करीब 20 साल से करते आ रहे हैं। क्योंकि यह रास्ता कच्चा होने और मामूली बरसात होने पर जलभराव हो जाता है। जिससे लोगों को रास्ते में से निकलना मुश्किल हो जाता है। उक्त रास्ता रेवन्यू रिकार्ड में 22 फीट चौड़ा है। जिसे पक्का करने के लिए नगर परिषद द्वारा ठेका भी छोड़ दिया है, लेकिन रास्ते के किनारे लगते खेतों में मकान बनाकर रहने वाले लोग उक्त रास्ते को पक्का होने में बाधा पहुंचा रहे हैं। ठेकेदार को काम करने पर मारपीट करने की धमकियां तक दी जा रही है।
- परिषद कार्यालय में प्रदर्शन
वार्ड-10 के गुस्साए लोगों ने करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर नगर परिषद कार्यालय तक पैदल मार्च किया। परिषद कार्यालय में पहुंच स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। करीब 30 मिनट तक वार्ड के निवासी नारे लगाते रहे। जिन्हे कार्यालय में मौजूद परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता ने बुलाया और उनकी समस्या को सुना।
- पार्षद पर दबाव बनाने का आरोप
वार्ड-10 की पार्षद ललिता के पति नौबत सैनी ने बताया कि कुछ लोग इस रास्ते को पक्का करने में राजनीति करते हुए बाधा पहुंचा रहे है। जिनमें पूर्व और वर्तमान में पार्षद भी शामिल है। उसके खिलाफ शहर थाना में शिकायत तक दे दी है। विरोध करने वाले चाहते हैं कि उक्त रास्ते को पक्का नहीं किया जाए। ठेकेदार को भी आरोपी लोग मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं।
मौके पर परिषद के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल को मौका मुआयना करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने आदेश जारी कर दिए हैं।
सुमन लता,कार्यकारी अधिकारी, नप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।