Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवAn altercation occurred while making a video on Instagram came home and beaten

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के दौरान हुई कहासुनी,घर में आकर पीटा

गुरुग्राम। 12वी कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र को अपने दोस्त के साथ इंस्टाग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 18 May 2021 11:00 PM
share Share

गुरुग्राम। 12वी कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र को अपने दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो बना रहा था। तभी इंस्टाग्राम पर एक युवक ने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। इस घटना के कुछ घंटे आरोपी युवक छात्र के घर पर पहुंचा और उसके घर के गेट में टक्कर मारी। जिससे गेट पर खड़ी छात्र की चाची को चोट लगी। आधा दर्जन युवकों ने छात्र और उसके परिवार के लोगों को पीटा। लोगों के एकत्रित होने पर वह अपनी कार को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए,जबकि दो युवकों को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव दरबारीपुर निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 12वीं कक्षा का छात्र है। वह इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त के साथ लाइव वीडियो बना रहा था।तभी एक युवक इंस्टाग्राम पर गाली देने लगा। उसने उसका विरोध किया,तो आरोपी ने पीटने और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे आधा दर्जन युवकों के साथ ईको कार से आया। कार को सीधा मकान के गेट पर टक्कर मारी। गेट के पास खड़ी चाचाी को चोट लगी। उसके बाद आरोपियों ने हाथ में लिए हुए पंच से हमला कर दिया। उसमें चार लोग घायल हो गए। ऐसे में झगड़ा देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर दो युवकों को पकड़ लिया,जबकि बाकी फरार हो गए। वह अपनी गाड़ी भी वहीं छोड़ गए। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें