Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsAll India Sainik School Entrance Exam AISSEE 2025-2026 Admissions Open for Class 6 9 in Gurugram

सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन 13 जनवरी तक

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) के माध्यम से वर्ष 2025-2026 के ल

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 3 Jan 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। प्रदेश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) के माध्यम से वर्ष 2025-2026 के लिए कक्षा छठी और कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट www.exams.nta.ac.in/aisseee/ पर 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली के रूप में होगी। डीसी अजय कुमार ने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश के लिए छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल 2013 तथा 31 मार्च 2015 (दोनों तिथियां मान्य) तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल 2010 तथा 31 मार्च, 2012 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के लिए आरक्षित हैं। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन), भाषा और बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। इसकी समयावधि 150 मिनट होगी। इसी तरह नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्घि परीक्षण (इंटेलिजेंस), सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और समयावधि 180 मिनट होगी। अभ्यर्थी को वेबसाइट पर केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें