खंड के खाद विक्रेताओं को कालाबाजारी नहीं करने दी हिदायत
सोहना में कृषि विभाग ने खाद और बीज बिक्रेताओं को कालाबाजारी न करने की सख्त चेतावनी दी है। निजी एजेंसी मालिकों के साथ बैठक में रिकॉर्ड की जांच की गई और किसानों को समय पर और सरकारी मूल्य पर खाद व बीज...
सोहना, संवाददाता। कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ व पौधा संरक्षक ने खंड के खाद एवं बीज बिक्रेताओं कालाबाजारी नहीं करने की सख्त हिदायतें दी गई। रिकार्ड को समय पर पूरा न करने पर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी गई है। बुधवार को कृषि विभाग के खंड कार्यालय में विषय विशेषज्ञ व पौधा संरक्षक अधिकारी ने खंड के खाद व बीच बिक्री करने वाले निजी एजेंसी मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में सभी निजी एजेंसी मालिकों का रिकार्ड की जांच की गई। किसानों को दिया जाने वाला खाद व बीच का डाटा मैमो बुक में चढ़ा होने की हिदायतें दी गई। निजी एजेंसी मालिकों को प्रत्येक लाइसेंस का अलग-अलग रिकार्ड बुक बनाने के निर्देश दिए।
- कालाबारी पर रोक के दिए निर्देश
कृषि विभाग के अधिकारी ने खाद व बीज बिक्रेता निजी एजेंसी मालिकों को खाद व बीज पर किसी प्रकार से कालाबाजारी बर्दास्त नहीं होने की चेतावनी दी। किसान को समय पर खाद व बीच सरकार द्वारा तय मूल्य पर ही बेचने को कहा। कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर जुर्माना के साथ लाइसेंस रद्द करना और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया जाने की हिदायतें दी गई।
: कोट
खाद व बीज निजी एजेंसी मालिकों के साथ एक सप्ताह पहले भी बैठक की गई थी। जिसमें कुछ एजेंसी मालिकों का रिकार्ड पूर्ण नहीं पाया गया था, लेकिन इस बार की जांच में 6-7 निजी एजेंसी मालिक नहीं पहुंचे। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके जबाव मांगा जाएगा।
कुलदीप तेवतिया, विषय विशेषज्ञ व पौधा संरक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।