बावरिया में पांच माह बाद भी सड़क के बीच से खंभे नहीं हटे
फर्रुखनगर। प्रदेश सरकार के नेता भले ही मंच के माध्यम से लोगों की समस्या का
फर्रुखनगर। प्रदेश सरकार के नेता भले ही मंच के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से कराने का दम भरते हो लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। कर्मचारी व अधिकारी लोगों की शिकायतों पर कोई संज्ञान लेना मुनासिब नहीं समझते। इस वजह से स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। ऐसा ही एक मामला फर्रुखनगर की फिरनी पर बावरिया मोहल्ले के पास सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल का सामने आया है। स्थानीय बिजली दफ्तर में लोगों ने पोल हटाने के लिए शिकायत अगस्त वर्ष 2020 को दी थी। सड़क बन कर तैयार हो गई,लेकिन बिजली के पोल आज भी वहां से नहीं हटाए गए, इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी छोटे लाल सैनी, शिव लाल यादव, रमेश चंद, राज कुमार, कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने 31 अगस्त वर्ष 2020 को बिजली विभाग को फर्रुखनगर के बावरिया मोहल्ले में ऐतिहसिक बुर्ज बाइपास से सरबसीरपुर गांव व ढाणियों को जोड़ने वाले रास्ते के टी-प्वाइंट पर सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल व तार हटाने के लिए शिकायत दी थी। उन दिनों उक्त रास्ते का निर्माण किया जा रहा था। शिकायत के बावजूद समस्या में सुधार नहीं हुआ। सड़क बन कर तैयार हो गई है। सड़क के बीच में बिजली के पोल होने के कारण अच्छी खासी चौड़ी सड़क संर्कीण बन गई है और सड़क दुर्घटना घटित होने का भय बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।