Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवAdministration claims no oxygen shortage in Rewari

प्रशासन का दावा रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं

रेवाड़ी। संवाददाता। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि रेवाड़ी में प्रशासन का दावा रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं प्रशासन का दावा रेवाड़ी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 18 May 2021 11:10 PM
share Share

रेवाड़ी। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। सरकारी व निजी अस्पतालों द्वारा मांग के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति निरंतर की जा रही है। डीसी मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे लोगो को पुलिस व वॉलेन्टियर द्वारा भी मांग के अनुसार सप्लाई प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में बने लिक्विड टैंक में भी ऑक्सीजन रिफिल करा दी जाएगी, इससे नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन के सिलेंडरों की जरूरत नहीं होगी। नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई टैंक से होती रहेगी।

डीसी ने बताया कि नागरिक अस्पताल में सीएसआर से हॉलिस्टर कम्पनी, कोसली में लुकास कम्पनी ऑक्सीजन का प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। इन ऑक्सीजन प्लांट के लिए जो भी हैल्प मांगे वह उन्हें मुहैया करवाएं। उन्होंने यह भी बताया कि हीरो मोटो कोर्प कम्पनी से भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात हुई है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जगह चिह्निïत कर तुंरत रिपोर्ट दें, ताकि एक और ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा सकें। इस मौके पर एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, सीटीएम रोहित कुमार, एचसीएस अधिकारी अखिलेश, डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एचपी बसंल, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें